राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।आज सूट नंबर 14 से सूट नंबर 18 तक सुनवाई होनी थी थी लेकिन माननीय न्यायालय में आज कोई सुनवाई नहीं हो सकी, आज शेष हिंदू पक्षकार ने अपने जवाब दाखिल किया और मुस्लिम पक्षकारों के लिए जवाब की कॉपी रिसीव करा दी,
आज माननीय न्यायालय ने अगली सुनवाई के लिए 13 मार्च की डेट लगा दिया है, आपको बता दें कि आज हिंदू पक्षकार दिनेश शर्मा श्री कृष्ण जन्म स्थान के गेट नंबर एक पर प्रार्थना पर बैठ गए और तब तक नहीं हटे जब तक न्यायालय द्वारा तारीख की खबर उनको बताई गई कि अब अगली सुनवाई 13 मार्च को होगी।
श्री कृष्ण जन्म स्थान को लेकर आज प्रयागराज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई , पिछली डेट पर पर सूट नंबर 1 से लेकर सूट न 13 तक पर सुनवाई हुई पूरी ,आज सूट नंबर 14 से लेकर शूट नंबर 18 तक की सुनवाई होगी ,मुस्लिम पक्ष द्वारा 7 रूल 11 आपत्ति मांगी गई थी उसके जवाब में हिंदू पक्ष के अधिवक्ताओं द्वारा जवाब दाखिल किया था,उस पर बहस होगी ,मुस्लिम पक्ष चाहता है कि पहले वरशिप एक्ट 1991  के तहत सुनवाई पूरी हो जाए क्योंकि मुस्लिम पक्ष की मांग है कि यह वाद सुनने योग्य नहीं है लेकिन मुस्लिम पक्ष की आपत्ति पर हिंदू पक्ष के अधिवक्ताओं द्वारा हिंदू मंदिर के जो प्राचीन सबूत थे वह सभी न्यायालय में जमा कर दिए हैं पुरानी खेबट की नकल , खसरा खतौनी की नकल, रेलवे का मुआवजा ,नगर निगम का असेसमेंट ,सभी प्राचीन सबूत के न्यायालय में जमा कर दिए गए हैं लेकिन मुस्लिम पक्ष के पास ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे वह साबित कर सके कि यह अल्लाह का घर है ।हिंदू पक्ष द्वारा आर टीआई के तहत एएसआई के अधिकारियों से जवाब मांगा गया था जिसमें पुरातत्व विभाग के अधिकारियों द्वारा अपनी जवाब में स्पष्ट लिखा गया है कि यहां पर अंग्रेजी हुकूमत के दौरान जो गजट में लिखा गया है वहीं हमने अपनी रिपोर्ट में लिखा है उस समय उस गजट में लिखा गया है कि यहां पर पुराना कटरा केशव देव  मंदिर था जिसको तोड़कर के जहां पर मस्जिद बनाई गई है ,तो  जितने भी प्राचीन सबूत थे,सभी न्यायालय में जमा हो चुके हैं ,मुस्लिम पक्ष तो केवल कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए कानून पूजा उपासना अधि नियम 1991 के तहत ही इस मामले को अटकाने का प्रयास कर रहा है, मुस्लिम पक्ष  के पास ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे यह साबित कर सके की है अल्लाह का घर है, लेकिन हिंदू पक्ष के पास इतने सबूत है कि जिससे वह साबित कर सकता है कि यहां भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर था यहां पर भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने