मथुरा। नगर के गोवर्धन रोड स्थित श्री भगवान परशुराम चौक पर प्रदेश सरकार के सानिध्य में लखनऊ पुलिस महानिदेशालय के निर्देशानुसार लखनऊ से आए कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक एवं नुक्कड़ कल मंचन के द्वारा नगर में प्रचार प्रसार किया। जिसमें बताया गया दिन हो या रात 112 है आपके साथ नामक कार्यक्रम में लखनऊ से आए कलाकार टीमों ने नुक्कड़ सभा की एवं नुक्कड़ नाटक मंचन भी किया जिसमें उन्होंने छाता क्षेत्र में देहात और नगर के गोवर्धन रोड स्थित श्री भगवान परशुराम चौक पर 112 डायल नंबर के बारे में नुक्कड़ सभा के दौरान और कल मंचन के द्वारा जानकारी दी जिसमें उन्होंने एक गीत के माध्यम से क्षेत्र की जनता को संदेश दिया और गीत शीर्षक जिसमें उन्होंने गया दिन हो रात 112 है आपके आपके साथ कार्यक्रम में महिला कलाकारों ने एक गीत गाकर सभी को 112 डायल नंबर के बारे में जानकारी दी और कहा आप सभी जागरूक रहे आपके क्षेत्रवकर स्वामी कोई भी समस्या हो कोई भी परेशानी हो तो तुरंत आप 112 नंबर पर डायल कर सकते हैं और आपको उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा आपको पूरी सहायता प्रदान की जाएगी उनके साथ छाता कोतवाली क्षेत्र की 112 डायल नंबर पुलिस बल के महिला और पुरुष कांस्टेबल व अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पुरुष कलाकारों ने भी अपने गीत और नृत्य के माध्यम से सभी को मनोहारी प्रस्तुति देकर 112 नंबर के बारे में जानकारी दी और अपना उद्बोधन भी किया इसके उपरांत धन्यवाद ज्ञापन नगर कोतवाली क्षेत्र पुलिस के महिला पुरस्कार में और पुलिस स्टाफ द्वारा किया गया कार्यक्रम में सुनीता शर्मा प्रीति कुमारी एवं सुदेश कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित रहे ।
दिन हो या रात 112 आपके साथ, लखनऊ से आई कलाकार टीम ने किया नुक्कड़ नाटक
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know