*मुख्यमंत्री जी ने राज्य विश्वविद्यालय की रखी आधारशिला, भूमि पूजन कर किया शिलान्यास*
*विश्वविद्यालय निर्माण के मास्टर प्लान एवं आर्कीटेक्चर का डीएम ने किया प्रस्तुततिकरण, आर्कीटेक्चर देखकर गदगद हुए मुख्यमंत्री*
*विश्वविद्यालय एक कल्पना थी, आज वो सपना साकार हुआ-सीएम*

 *मुख्यमंत्री ने बलरामपुर और श्रावस्ती वासियों को दी लगभग दो हजार करोड़ लागत की 497 परियोजनाओं की दी सौगात*
*होली के पहले सीएम ने जनपदवासियों को मेडिकल कालेज और राज्य विश्वद्यालय के रूप में दिए दो बड़े उपहार*
 *नव्य और भव्य अयोध्या से जुड़ेगा बलरामपुर और श्रावस्ती-सीएम*
*विश्वविद्यालय में रोजगारपरक पाठ्यक्रम को किया जाएगा शामिल, मिलेगी निःशुल्क कोचिंग*

 *जिलाधिकारी ने जिले के विकास को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष रखे प्रस्ताव, मुख्यमंत्री जी ने प्रस्तावों को भेजने की दी सहर्ष स्वीकृति*
प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद बलरामपुर और श्रावस्तीवासियों को करोड़ों की सौगात दी है। सीएम श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राज्य विश्वविद्यालय का विधिवत भूमि पूजन कर राज्य विश्वविद्यालय की आधार शिला रखी गई। इसके के साथ ही जनपद बलरामपुर में 1488.89 करोड़ रूपए की लागत की 466 परियोजनाओं का तथा जनपद श्रावस्ती की 260.37 करोड़ रूपए लागत की 31 परियोजनाआंे का बटन दबाकर लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। भूमि पूजन के बाद मुख्यमंत्री जी ने विश्व विद्यालय निर्माण के लिए बनाये गये आर्कीटेक्चर को विधिवत देखा। जिलाधिकारी श्री अरविन्द सिंह ने मा0 मुख्यमंत्री जी को मास्टर प्लान एवं आर्कीटेक्चर के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए डिजाइनिंग, विभिन्न ब्लॉक्स, भवन आदि केे बारे में जानकारी दी।
      इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद बलरामपुर में विश्वविद्यालय एक सपने जैसा था, जो कि आज साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय बनने से जहां एक ओर मण्डलवासियों को उच्च शिक्षा मिल सकेगी तो वहीं दूसरी ओर रोजगार के अवसर भी सृजित होेगें। उन्होंने कहा विश्वविद्यालय में रोजगार परक पाठ्यक्रमों को शामिल किया जाएगा तथा विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ा जाएगा ताकि वे रोजगार पा सकें। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विश्व विद्यालय में अभ्युदय योजनान्तर्गत निःशुल्क कोचिंग का प्रबन्ध सुनिश्चित कराया जाएगा। 
        उन्होंने कहा कि आकांक्षात्मक जनपदों को विकसित जनपदों की श्रेणी में लाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने जनपद बलरामपुर और श्रावस्ती के गौरवशाली इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि जनपद बलरामपुर आदि शक्ति मां पाटेश्वरी का दरबार है तो श्रावस्ती मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम के पुत्र कुश की राजधानी रहा है। उन्होंने कहा कि बलरामपुर पं0 अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मस्थली होने के साथ ही राष्ट्ऱ ऋषि नानाजी देसमुख और विदेशी आक्रांन्ताओं का छक्का छुड़ाने वाले महाराजा सुहेलदेव, महात्मा बुद्ध की तपोस्थली और जैन तीर्थांकरों की नगरी है। उन्होंने कहा कि राजनीति का अपराधीकरण किसी भी दशा में नहीं होने दिया जाएगा। कहा कि उनका संकल्प विकसित भारत का है और इसके लिए अच्छी शिक्षा, रोजगार, उद्योग, जन-जन की सुरक्षा, मजबूत कानून व्यवस्था के लिए वृहद स्तर पर काम किया जा रहा है। 
        मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देवीपाटन मण्डल के चार जनपदों में से तीन जनपद गोण्डा, बहराइच और अब बलरामपुर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए मेडिकल कालेज बन गये हैं। उन्होंने कहा कि देवीपाटन मण्डल विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीयत साफ हो तो विकास कार्य तेजी से होते हैं। मुख्यमंत्री जी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि फुलवरिया बाईपास, दुल्हिनपुर-बिजलीपुर रिंग रोड, एसएसबी मुख्यालय सहित कई बड़े कार्य जनपद में हुये हैं। विगत वर्षों में जनपद में बाढ़ की विभीषिका के दौरान प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए शानदार काम किया गया। सरकार द्वारा हर पात्र को मुफ्त राशन, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य तमाम योजनाओं को पारदर्शी ढंग से पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश विश्व की पांचवी अर्थ व्यवस्था बना है और आने वाले तीन वर्षों में दुनिया की तीसरी अर्थ व्यवस्था बनकर उभरेगा। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न योजनाओं के 12 लाभार्थियों को लाभ का वितरण किया। जिलाधिकारी श्री अरविन्द सिंह ने मा0 मुख्यमंत्री जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान जिलाधिकारी श्री अरविन्द सिंह ने जिले के विकास को लेकर कुछ  विशेष प्रस्तावों को मा0 मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखा जिस पर सहमति प्रदान करते हुए मा0 मुख्यमंत्री जी ने शासन को प्रस्ताव भेजने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी श्री अरविन्द सिंह के विशेष प्रयासों से विश्व विद्यालय निर्माण को लेकर भूमि चिन्हांकन, भूमि खरीद, विश्वविद्यालय का मास्टर प्लान तैयार  कराने सहित अन्य सभी कार्य तीव्रगति से पूरे कराये गये जिसकी आधारशिला मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा रखी गई है। 
        मा0 मुख्यमंत्री जी अपने उद्बोधन में रिंग रोड का कार्य प्रारम्भ होने पर प्रसन्नता व्यक्त भी की। उल्लेखनीय हैं कि रिंग रोड निर्माण को लेकर भी जिलाधिकारी द्वारा उच्च स्तर पर विशेष किये गये तथा स्वीकृति में आने वाली हर समस्या को दूर कराया गया।
इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेन्द्र उपाध्याय, आबकारी एवं मद्य निषेध/प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रजनी तिवारी, विधायक  सदर पल्टूराम, विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा, विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ल, विधायक श्रावस्ती राम फेरन पाण्डेय, सदस्य विधान परिषद अवधेश कुमार उर्फ मंजू सिंह, एमएलसी पद्सेन चौधरी, एमएलएसी डा0 प्रज्ञा त्रिपाठी, एमएलसी साकेत मिश्र, सचिव उच्च शिक्षा एम0पी0 अग्रवाल, आयुक्त देवीपाटन मण्डल योगेश्वर राम मिश्र, डीआईजी, अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, डीएम बलरामपुर अरविन्द सिंह, डीएम श्रावस्ती कृतिका शर्मा, एसपी बलरामपुर केशव कुमार, सीडीओ संजीव मौर्य सहित अन्य अधिकारीगण तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। 
 *इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास*
जनपद बलरामपुर में शिलान्यास किये गये कार्यों में एनएच 330 के किमी 223 से एनएच 730 के किमी 328 तक के मध्य रू0 515.70 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण, अनुरक्षण एवं परिचालन कार्य, 13.35 करोड़ी की लागत से जनपद बलरामपुर के 03 कस्तुरबा गंधी विद्यालय गैड़ास बुजुर्ग, गैसड़ी एवं बलरामपुर में एकेडमिक ब्लाक एवं छात्रावास का निर्माण कार्य, पूर्वान्चल विकास निधि योजनान्तर्गत रूपए 4.97 करोड़ की लागत से कुल 33 सड़कों का निर्माण कार्य, नाबार्ड योजना अन्तर्गत रूपए 18.04 करोड़ लागत से 12 सड़कों का निर्माण, 26.89 करोड़ की लागत से बुड़न्तापुर, अहलादडीह, नयकिनिया मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, 24.71 करोड़ की लागत से अनुरक्षण निधि, मरम्मत कार्य के अन्तर्गत 59 सम्पर्क मार्गां  का कार्य, 9.49 करोड़ की लागत से विशेष मरम्मत के कुल 48 सम्पर्क मार्गों का कार्य, 10.86 करोड़ की लागत से राज्य सड़क निधि योजनान्तर्गत कुल 15 विशेष मरम्मत कार्य, 1.66 करोड़ की लागत से अनुसूचित जनजाति छात्रावास में अतिरिक्त भवनों का निर्माण कार्य, 3.62 करोड़ की लागत से जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय सेखुईकलां ट्रान्जिट हास्टल का निर्माण कार्य सहित 220 परियोजनाएं शामिल हैं
*इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण*

        इसी प्रकार जनपद बलरामपुर में लोकार्पण किये गये कार्यों में 85.12 करोड़ की लागत से बने 300 बडेड में अटल बिहारी चिकित्सा महाविद्यालय, 105.68 करोड़ की लागत से 31 किमी लम्बे बने हरिहरगंज ललिया बनकटवा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, 51.99 करोड़ की लागत से बन बहराइच-सिरसिया-गुलहरिया मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य, 22.20 करोड़ की लागत से बने महराजगंज-ललिया मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य 246 परियोजनाओं सहित 466 परियोजनाओं का लोकार्पण मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा किया।


            हिन्दी संवाद न्यूज़ से
                वी. संघर्ष✍️
           9452137917
              बलरामपुर l



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने