लोनी बबलू गर्ग!गाजियाबाद  प्रकाश माॅडल पब्लिक जू0 हाई स्कूल नेे अपने वार्षिक समारोह का आयोजन किया, जिसमें शिक्षा, सांस्कृतिक गतिविधियों, योगा, जूडो- कराटे और कला को एक साथ मिलाकर समर्पित किया गया। इसमें  छात्र - छात्राओं ने इसे एक अ˜ुत और स्मरण्ीय कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।इस समारोह का उ˜ाटन माननीय श्री श्रीचंद शर्मा (विधायक एवं एम‐एल‐सी) ने द्वीप जलाकर प्रज्वलित किया।जिसमें उन्होंने छात्र- छात्राओं के उनके प्रयासों क लिए सराहा और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना ओर गणेश वंदना से की गई और इसके बाद कार्यक्रम में बच्चों ने भारतीय नृत्यों की कुछ झलक प्रस्तुत की जैसे राजस्थानी डांस, पंजाबी भागडा, गिद्दा वही बच्चों का झांसी की रानी अभिनय ने सबका मन मोह लिया । इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक *डाॅ0 केदारनाथ शर्मा  ने बच्चो का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि छात्र - छात्राओं ने न केवल कला में ही प्रदर्शन किया है बल्कि साथ ही साथ शिक्षा में भी उच्च स्तर* *हासिल किया है।* उन्होंनंे कहा कि शिक्षा के साथ बच्चों के मानसिक विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए।   इस समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में प्रमुख अतिथियों श्री नंद किशोर गुर्जर ( विधायक लोनी ), माननीय श्री श्रीचंद शर्मा ( विधायक एवं एम‐ एल‐ सी मेरठ मण्डल ) और जिला अध्यक्ष सतपाल प्रधान ने विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और छात्र - छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। और साथ ही उन्होंने कहा कि यह विद्यालय प्रकाश माॅडल न केवल शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ- साथ छा़त्र छात्राओं को कला का भी एक मंच प्रदान करता है, बल्कि यह छात्र - छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों मंे अपने प्रतिभाओं को पहचानने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी प्रदान करता है। *श्री लोकेश शर्मा स्कूल के प्रबंधक ने इस मौके पर कहा, ’’छात्र - छात्राओं की यह कला और सांस्कृतिक गतिविधियाँ हमारे विद्यालय की ऊर्जा और सामथ्र्य को दर्शाती है और यह हमारे समृ़िद्ध की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ने का प्रेरण स्त्रोत है जिसके द्वारा उन्होनें छा़त्र- छा़त्राओं का उत्साह बढ़ाकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।*
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति निहारिका शर्मा ने बच्चों को आगे बढ़ने का आर्शीवाद देते हुए कहा  कि मै गर्व से कह सकती हूँ कि हमारा विद्यालय न केवल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर बढ़ रहा है। बल्कि साथ ही छात्रों को वृद्धि सहयोग और नैतिक मूल्यों के साथ निर्माण कर रहा है। इस समारोह को सफलता से संपन्न करने में सहयोग देने वाले सभी शिक्षकों, कर्मचारियों , छात्र - छात्राओं और प्रशासनिक स्टाफ को हम धन्यवाद देते है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वित्तविहीन मान्यता प्राप्त स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष राजकुमार चौधरी, मान्यता प्राप्त स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष ओमपाल राठी ,सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष और भाजपा नेता विजेंदर त्यागी, अनिल शर्मा,नवनीत शर्मा,संदीप सिवाच ,निर्मल शर्मा, सुनील शर्मा, नरेंद्र त्यागी , परविंदर चौधरी ,कन्हैया कुमार,बबलू शर्मा देवेंद्र पाल समेत अनेक स्कूल प्रबंधक सामाजिक और राजनीतिक लोग उपस्थित रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने