प्रथम चरण में निर्वाचन की अधिसूचना के तीसरे दिन 04 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
लोकसभा क्षेत्र नगीना-5 में 02 प्रत्याशी, मुरादाबाद-6 में 01 प्रत्याशी, रामपुर-7 में 01 प्रत्याशी ने नामांकन किया
दिनांक 22 मार्च, 2024 लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के प्रथम चरण में 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 20 मार्च को अधिसूचना जारी होने के तीसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न दलों के 04 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। पहले चरण के 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत 22 मार्च, 2024 (शुक्रवार) को नगीना-5 (अनु0जाति) लोकसभा सीट के लिए आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के श्री चन्द्रशेखर तथा समाजवादी पार्टी के श्री मनोज कुमार ने नामांकन किया। इसी प्रकार मुरादाबाद-6 लोकसभा सीट के लिए सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के श्री हर किशोर सिंह तथा रामपुर-7 लोकसभा सीट के लिए राष्ट्रीय समाज दल (आर) से श्री संजय कुमार भारती ने नामांकन दाखिल किया। इस प्रकार अब तक विभिन्न दलों के कुल 04 प्रत्याशियों द्वारा प्रथम चरण में नामांकन किया गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन का समय पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे के मध्य निर्धारित है। नामांकन के दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी है। सम्पूर्ण नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 27 मार्च, 2024 (बुधवार) निर्धारित है। 28 मार्च, 2024 (वृहस्पतिवार) को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी। प्रत्याशियों द्वारा 30 मार्च, 2024 (शनिवार) तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। प्रथम चरण में 19 अप्रैल, 2024 (शुक्रवार) को मतदान होगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know