सहकारिता राज्यमंत्री ने सहकारिता भवन पीसीयू सभागार में राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत प्रदेश के विभिन्न अंचलों में निर्मित होने वाले गोदामों का किया वर्चुअल शिलान्यास
उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 एवं यूपीसीएलडीएफ द्वारा निर्मित होने वाले 100 मै0 टन क्षमता के 43 गोदाम, 250 मै0 टन क्षमता के 11 गोदाम एवं 1000 मै0 टन क्षमता के 09 गोदाम का वर्चुअल शिलान्यास किया
गोदामों के निर्माण होने से भण्डारण क्षमता में वृद्धि होगी
गोदामों का उपयोग साधन सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों की उपज फसल एवं उर्वरकों का भण्डारण किया जायेगा
- श्री जे0पी0एस0 राठौर
लखनऊ : 16 मार्च 2024
प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जे0पी0एस0 राठौर ने आज दोपहर 12 बजे सहकारिता भवन लखनऊ के पीसीयू सभागार में राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत भारत सरकार के सौजन्य से प्रदेश के विभिन्न अंचलों में उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 (यूपीआरएनएसएस) एवं यूपीसीएलडीएफ द्वारा निर्मित होने वाले 100 मै0 टन क्षमता के 43 गोदाम, 250 मै0 टन क्षमता के 11 गोदाम एवं 1000 मै0 टन क्षमता के 09 गोदाम का वर्चुअल शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त जिला सहकारी बैंक लि0 शाहजहांपुर शाखा सिधौली का वर्चुअल लोकार्पण भी किया।
इसके अतिरिक्त सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जे0पी0एस0 राठौर ने आज इंस्टीट्यूट ऑफ कॉपरेटिव एण्ड कॉर्पोरेट मैनेजमेन्ट रिसर्च एण्ड ट्रेनिंग (आई0सी0सी0एम0आर0टी0) रिंग रोड, इंदिरानगर, लखनऊ के प्रांगण में कृषि विज्ञान अन्वेषण केन्द्र का भी शिलान्यास किया।
उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ के प्रबंध निदेशक श्री ए0के0 सिंह ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न अंचलों में प्राप्त 100 मै0 टन के 103 गोदामों के सापेक्ष प्रथम चरण में 43 गोदामों का वर्चुअल शिलान्यास मा0 मंत्री जी द्वारा किया गया, शेष गोदामों का शिलान्यास द्वितीय चरण में किया जायेगा। सरकार की मंशा के अनुरूप निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ किया जायेगा।
इस अवसर पर सहकारिता राज्यमंत्री ने कहा कि इन गोदामों के निर्माण होने से भण्डारण क्षमता में वृद्धि होगी। गोदामों का उपयोग साधन सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों की उपज फसल एवं उर्वरकों का भण्डारण किया जायेगा। लंबी अवधि के भंडारण के लिए एवं उत्पादों की गुणवत्ता को बेहतर बनाए रखने के लिए किया जायेगा। इससे खाद्यान्न एवं उर्वरक पूर्ण सुरक्षित रहेगा। कार्यक्रम में सुश्री दीपिका सिंह व शहरीन सिद्दीकी को ड्रोन एवं इलेक्ट्रानिक वाहन दिया गया। कार्यक्रम में सहकारिता के विकास की झलक पर आधारित एक फिल्म भी दिखाई गयी।
अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक (ग्रा0गो0) सहकारिता श्री श्रीकान्त गोस्वामी ने आये हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
वर्चुअल शिलान्यास के अवसर पर आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता श्री अनिल कुमार, अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक (बैकिंग) श्रीमती एकता सिंह, पी0सी0एफ0 के प्रबंध निदेशक श्री संजय कुमार, यू0पी0सी0एल0डी0एफ0 के प्रबंध निदेशक श्री राम प्रकाश, एलडीबी के प्रबंध निदेशक श्री राजेश कुमार कुलश्रेष्ठ तथा समस्त यू0पी0आर0एन0एस0एस0 अधिकारी/कर्मचारी तथा इसके अतिरिक्त आईसीसीएमआरटी में आयोजित कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक श्री आलोक दीक्षित एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
सम्पर्क सूत्र- संजय कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know