मुन्ना भाई हुए गिरफ्तार....
दिनांक 17.02.2024 उ0प्र0 पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदो पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा द्वितीय पाली 15:00 बजे से 17:00 बजे की परीक्षा में गांधी इण्टर कालेज नवाबगंज गोण्डा के कक्षा सं-16 में परीक्षार्थी तन्मय सिंह पुत्र शिवरतन सिंह निवासी ग्राम बनकसिया, थाना मनकापुर जनपद गोण्डा को परीक्षा में सम्मिलित होना था , लेकिन तन्मय सिंह द्वारा धोखाधड़ी व कूटरचना कर आपराधिक षडयन्त्र कर अपने स्थान पर दूसरे अज्ञात लडके को तन्मय सिंह बनाकर परीक्षा में सम्मिलित कराया। वादी की तहरीर पर थाना नवाबगंज में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा विवेचना उ0नि0 मनीष कुमार को सुपुर्द की गयी थी। थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान प्रकाश में आये 03 आरोपी अभियुक्तों-01. तन्मय सिंह, 02. हरिन्द कुमार, 03. कुन्दन कुमार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अदद स्विफ्ट डिजायर कार, 03 अदद मोबाइल फोन, कूटरचित दस्तावेज व 5,000 रू0 नगद बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण-
पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभ्यर्थी तन्मय सिंह व हरिन्द कुमार द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा में बिहार राज्य के रहने वाले साॅल्वर कुन्दन कुमार को 06-06 लाख रूपये में अपने-अपने स्थान पर पेपर देने हेतु बुलाया गया था। दिनांक 17.02.2024 को गांधी इण्टर कालेज नवाबगंज में पुलिस भर्ती की द्वितीय पाली की परीक्षा में कुन्दन सिंह अभ्यर्थी तन्मय सिंह की जगह पेपर देने हेतु गया था तथा आज दिनांक 18.02.2024 को कुन्दन सिंह को अभ्यर्थी हरिन्द कुमार की जगह पेपर देने जाना था।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. तन्मय सिंह पुत्र महेश्वरी दत्त सिंह निवासी ग्राम बनकसिया शिवरतन सिंह थाना मनकापुर जनपद गोण्डा।
02. हरिन्द कुमार पुत्र अम्बिका प्रसाद निवासी रामगढवा दुल्हापुर बनकट थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।
03. कुन्दन कुमार पुत्र उमेश चौधरी निवासी ग्राम बेलसर पो0 नैली थाना नूर सराय जनपद नालंदा राज्य बिहार
ब्यूरो चीफ गोंडा_ Prashant मिश्राl
9451037631
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know