औरैया // 10 वर्ष पहले खरीदे गए CRPF जवान के प्लाट पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया इसपर उसने अधिकारियों की चौखट पर फरियाद की,दिबियापुर थाने में मौजूद गांव रजुआमऊ निवासी आराधना एवं उनके पति CRPF जवान राघवेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने एनटीपीसी गेल कैनाल रोड के नजदीक एक प्लाट 10 वर्ष पहले पांच लाख रुपये में खरीदा था कुछ दिन पहले उन्हें सूचना मिली कि किसी ने उनके प्लाट के चारों ओर दीवार बनाकर कब्जा कर लिया है राघवेंद्र की श्रीनगर में पोस्टिंग हैं सूचना मिलने पर तुरंत छुट्टी लेकर वह दिबियापुर पहुंचे आरोप लगाया कि प्लाट पर कब्जा करने वाली महिला मारपीट पर आमादा है, बताया कि शनिवार को उन्होंने दिबियापुर थाने में आयोजित समाधान दिवस में मामले की शिकायत की है,इस संबंध में दिबियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है राजस्व विभाग के साथ मामले की जांच कराई जाएगी उसी के आधार पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
औरैया :- CRPF जवान ने प्लाट पर कब्जे का लगाया आरोप पुलिस को दी तहरीर।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know