अयोध्या:---------

*जनपद के भरत कुंड तथा मसौधा में पान परचून की दुकान की बहाने बिक रहा अवैध गांजा*
*भदरसा में इस समय की बिक्री जोरों पर नव निहालों की जिंदगी के साथ किया जा रहा है खिलवाड़*
नंदीग्राम भरत कुंड के पूर्वी छोर पर सुल्तानपुर फैजाबाद अयोध्या हाईवे मार्ग पर बुटवल व चंपारण गांजा की बिक्री₹80 पुड़िया से लेकर खरीदारों के ऊपर तक निर्भर है कीमत सूत्रों ने बताया कि बिक्री करने वाले चौकी तथा थाने पर पैसा देकर खुले आम अवैध गाजे की बिक्री कर रहे हैं। जिससे नवयुवकों की जिंदगी को बर्बाद होने में बिक रहा गंज संजीवनी का काम कर रहा है थाना पूरा कलंदर क्षेत्र के अंतर्गत इस तरह से अवैध गांजे की बिक्री खुलेआम की जा रही है मीडिया के पहुंचने पर एक महिला गांजा बेच रही थी उसने बताया कि हमारे पति गाजा बेचते हैं। पति ने कहा कि हम अपने ठेकेदार से आपकी बात करवाते हैं ठेकेदार ने कहा कि आप खबर वायरल कर दीजिए मैं पुलिस को पैसा देता हूं। इसके अलावा भदरसा में भी स्मैक तथा अन्य नशीली पदार्थ की बिक्री जबरदस्त तौर पर की जा रही है केंद्र प्रशासन पूरी तरह से निष्क्रिय व उदासीन बना हुआ है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने