जौनपुर। एक को मुठभेड़ में लगी गोली, चार बदमाश गिरफ्तार

जौनपुर। जिले के थाना सुरेरी, रामपुर, नेवढिया व बरसठी थाने की संयुक्त टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान आपराधिक घटना को अंजाम देने जाते समय चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक अभियुक्त घायल हो गया, उसके कब्जे से देशी पिस्टल चोरी की मोटरसाइकिल लूट का 6500 रुपया बरामद किया गया।  
             
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि संयुक्त टीम द्वारा चार शातिर अपराधी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। जिसमें एक अभियुक्त पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। बीती रात्रि मुखबिर द्वारा थानाध्यक्ष सुरेरी व टीम को सूचना प्राप्त हुई की कुछ अपराधी जो लूटपाट बड़ी आपराधिक घटना कारित करने की फिराक में क्षेत्र में घूमते हुये दिखाई दिये है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष सुरेरी मय टीम द्वारा आसपास के अन्य थानो की पुलिस टीम को मुखबिरी सूचना से अवगत कराकर छेरहटी पुलिया से पहले रामपुर व पुलिस चौकी सुरेरी मोड़ के पास घेरा बन्दी कर बदमाशों के आने का इन्तजार करने लगे कि सन्त रविदास नगर (भदोही) की तरफ से एक साथ दो मोटर साईकिल आती हुई दिखायी दिया। जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो, बदमाश पुलिस टीम पर फायर करने लगे। बदमाशों द्वारा फायर किये गये फायर की एक गोली थानाध्यक्ष नेवढिया अश्वनी कुमार दूबे की बूलेट प्रूफ जैकेट में सामने की तरफ लगी। पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया, जिससे अभियुक्त महेश पटेल पुत्र राजकुमार पटेल निवासी कविरामपुर थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी को पैर में गोली गली, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया व अन्य तीन अभियुक्त नीलेश पटेल पुत्र हरिशंकर पटेल निवासी कविरामपुर थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी, बृजेश यादव पुत्र उमाशंकर यादव निवासी हरिहरपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर, अनिरुद्ध यादव पुत्र शिवनाथ यादव निवासी हरिहरपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर को मौके से गिरफ्तार किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने