औरैया // मीटर रीडिंग से लेकर मीटर बदलने का खेल खेलकर जहां विभाग को लाखों रुपयों का चूना लगाया जा रहा है वहीं आने वाले बिल में दर्शाई बिलिंग को पूरा भरने के बावजूद भी अतिरिक्त बिल भेज दिए जाने से उपभोक्ता भी परेशान हो रहे हैं,बाबरपुर कस्बे के मोहल्ला नवीन नगर निवासी आशीष गुप्ता के साथ भी यही हुआ मुगल रोड किनारे स्थित उसकी रेडीमेड की दुकान पर लगे मीटर का बिल बीते दिसंबर माह में 23 हजार 895 रुपये निकाला गया फरवरी 2024 में मीटर जला हुआ बता कर उससे मीटर बदलवाने के लिए प्रार्थना पत्र लिखवाया गया,विभाग की ओर से नया मीटर लगा दिया गया आशीष नए बिलों को भुगतान करता रहा, 28 फरवरी 2024 को सुबह करीब 11 बजकर 29 मिनट पर उसके मोबाइल पर कुल 430 रुपये 28 पैसे बकाया जमा करने का मैसेज आया वहीं इसी दिन दोपहर 3: 45 पर 1, 49, 645 रुपये 94 पैसे बकाये का मैसेज भेज दिया गया अचानक उसके पास विभाग की ओर से पुराने मीटर को जला हुआ न बताकर उसमें अधिक रीडिंग होने का जिक्र करते एक लाख 49,645 रुपये 94 पैसे जमा करने के लिए कहा गया इतना बिल देखकर आशीष परेशान हो गया, इसी बीच सोशल मीडिया पर विभागीय जेई की मिलीभगत से विभाग को लगाए जा रहे लाखों रुपये के चूने का जिक्र करते हुए किसी ने मैसेज वायरल कर दिया उधर, मामला फंसता देख विभाग कनेक्शन को घरेलू से वाणिज्यिक में परिवर्तित किए जाने और उसी का संशोधित बिल बताने में लगा हुआ है इस संबंध में उपखंड अधिकारी विद्युत राहुल कुमार ने बताया कि मीटर रीडिंग लेने और मीटर बदलने के जेई अलग होते हैं वाणिज्यिक कनेक्शन होने की जगह पर घरेलू कनेक्शन का बिल जमा हो रहा था उसे घरेलू से वाणिज्यिक कनेक्शन में परिवर्तित कर संशोधित किया जा रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने