उतरौला बलरामपुर शनिवार को उतरौला तहसील सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 30 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। जिनमें से 02 शिकायती पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
वहीं विकास मंच के अध्यक्ष आदिल हुसैन ने परिवहन निगम व लोक निर्माण विभाग की शिकायत जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि निगम के चालक व परिचालकों के द्वारा यात्रियों से बदसलूकी करते हैं। चालक व परिचालक यात्रियों को बस स्टेशन तक न ले जाकर चौराहे पर ही उतार देते हैं। स्टेशन पर कर्मचारियों का अभाव है।आर एम व ए आर एम की उदासीनता के चलते करोड़ों की लागत से बना बस स्टेशन सफेद हाथी साबित हो रहा है। पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदारों की लापरवाही के चलते चौराहे से उतरौला मनकापुर मार्ग पर चल रहे, सी सी सड़क निर्माण में काफी विलंब हो रहा है जिससे आए दिन जाम लग जाता है। और यात्रियों व राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम जोगीवीर निवासी वृक्षलाल व लालजी ने गांव के ही कुछ लोगों द्वारा जबरन नाली पाटने का शिकायत डी एम से किया है। मोहल्ला सुभाष नगर निवासी गिरजा वर्मा पत्नी राजेश कुमार वर्मा ने उसके मकान पर अवैध कब्जा करने व उस दौरान हुई मारपीट की शिकायत जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए कहा कि प्रकरण में घटित घटना चक्र के फलस्वरूप विपक्षी राम प्रताप वर्मा व उनके पुत्र गण मेरे मकान पर कब्ज़ा करने के लिये तरह तरह का हथकंडा खेल रहे है। तथा मेरे पति के मोबाइल नम्बर पर प्रकरण में सुलाह करने तथा मकान छोड़कर चले जाने की भी धमकी दे रहे है। जिसकी सूचना मैंने कोतवाली में दे चुकी हूं। मुझे व मेरे परिवार को राम प्रताप व उनके परिवार से जान माल का खतरा हमेशा बना रहता है। यदि भविष्य में मेरे व मेरे परिवार के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी राम प्रताप वर्मा व उनके परिवार की होंगी। प्रकरण का संज्ञान लेते हुये बच्ची देवी के मकान में वर्षों से रह रही प्रार्थिनी व उसके परिवार को न्याय दिलाते हुये विपक्षी राम प्रताप व उनके परिवार से जान माल की सुरक्षा भी कराये जाने की माग की है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know