बहराइच की पूर्व सांसद रूवाब सईदा का हृदयगति रुकने से हुवा निधन, समाजवादी पार्टी में शोक की लहर
फाइल फोटो: मृतक रुवाब सईदा
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट:- राम कुमार यादव
बहराइच। उत्तरप्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मन्त्री सपा नेता यासर शाह की मां और बहराइच लोकसभा की पूर्व सांसद रूवाब सईदा का मंगलवार को हृदयगति रुकने से निधन हो गया। उनकी उम्र 72 वर्ष थी। उन्होंने प्रिंसिपल से सांसद तक का सफर तय किया। उनकी पहचान जन सुलभ नेत्री की थी, मरहूमा की नमाज जनाज़ा बाद नमाज़ ईशा रात्रि लगभग 08 बजे आज़ाद इण्टर कालेज के मैदान पर पढ़ी जायगी और तदफीन (मिट्टी ) कब्रिस्तान हज़रत छडे शाह निकट आज़ाद इण्टर कालेज में होगी
जिले के लोकप्रिय विधायक/ मन्त्री रहे सपा के कद्दावर नेता रहे स्व. डा. वकार अहमद शाह की पत्नी 72 वर्षीय रूवाब सईदा 2004 में बहराइच लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुई थीं। उन्होंने अपनी राजनैतिक पारी का आगाज़ सदस्य जिला पंचायत के तौर पर शुरू किया था, वह 22 मई 1995 से 2000 तक अध्यक्ष जिला पंचायत रहीं और वह शहर के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान तारा महिला इण्टर कालेज की कई वर्षों तक प्राचार्य भी रहीं।
पूर्व सांसद रूवाब सईदा एक पुत्र और एक पुत्री की मां थी उन्होंने अपने दोनों बच्चों यासर शाह और पुत्री अलवीरा शाह को उच्च शिक्षा दिलाई बेटा इंजीनियर बना और बेटी डाक्टर।
आपको बताते चलें पुत्र यासर शाह ने इंजीनियर की नौकरी छोड़ राजनीति में कदम रख्खा और दो बार वह मटेरा विधान सभा से विधायक निर्वाचित होने के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मन्त्री मण्डल में कैबिनेट मन्त्री बने। वर्तमान समय मे उनकी बहू मारिया शाह जिले की मटेरा विधान सभा से विधायक हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know