राजकुमार गुप्ता मथुरा। सूफी काउंसिल के संरक्षक और अजमेर शरीफ दरगाह के मौलाना  जेनुअल आबेदीन दीवान के बयान पर श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर का  केस लड़ रहे पक्षकार दिनेश शर्मा ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि मौलाना साहब का फैसला स्वागत योग है, श्री कृष्ण भूमि संघर्ष न्यास भी चाहता है कि न्यायालय के बाहर समझौता हो जाए ,दिनेश शर्मा ने कहा कि श्री कृष्णा जन्मभूमि से मस्जिद हटाने के बदले में मुस्लिम पक्ष को मेवात में 10 एकड़ जमीन देने को तैयार है और मस्जिद तोड़ने का ,बनाने का खर्च के लिए 10 करोड रुपए देने को तैयार है ,उन्होंने कहा की मुगल शासको ने अपने तलवार के दम पर हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ा था मुस्लिम समाज के पास आज बहुत बड़ा दिन है अपनी भूल सुधारने का ,क्योंकि उनके मुगल शासको ने भूल की थी तो पहल भी मुस्लिम समाज को करनी चाहिए, उन्होंने कहा की मेवात में मुस्लिम समाज की जनसंख्या ज्यादा है इसलिए उनको मेवात में अपनी मस्जिद बना लेनी चाहिए, और मथुरा में कृष्ण भक्तों की जनसंख्या ज्यादा है इसलिए यहां पर मंदिर रहना चाहिए ,उन्होंने कहा कि हमारी एक शर्त है हम संपूर्ण ब्रजभूमि में कोई भी नई मस्जिद नहीं बनने देंगे ,यदि आपको भाईचारा निभाना है तो हम आपकी पहल का स्वागत करते हैं ,आप अपनी यहां से मस्जिद हटा लें और बदले में मेवात में 10 एकड़ जमीन और 10 करोड रुपए ले लीजिए ,आप मेवात में नमाज पढ़िए और हम सभी यहां कृष्ण भक्त मथुरा में भजन कीर्तन करेंगे ,भाईचारा निभाने का यह बहुत बड़ा मौका है मुस्लिम समाज के लिए , मुस्लिम समाज के मौलाना द्वारा जो पहल की गई है वह वास्तव में स्वागत योग्य है,सभी हिंदू समाज इस पहल का स्वागत करता है और मुगल शासको ने जो हमारे मठ मंदिरों पर अवैध कब्जा किया था ,वह हटेगा तो भाईचारा जरूर निभाया जाएगा, उन्होंने कहा कि यदि न्यायालय के द्वारा ही यदि फैसला चाहते हैं तो हम न्यायालय में भी केस लड़ने को तैयार है, क्योंकि जितने भी प्राचीन साक्ष्य हैं वह हिंदू पक्ष ने न्यायालय में जमा कर दिए और खसरा खतौनी नकल ,पुरानी खेवट की नकल, बिजली का बिल, पानी का बिल, नगर निगम का टैक्स ,और रेलवे का मुआवजा ,जमीन की रजिस्ट्री की फोटो कॉपी ,सभी न्यायालय जमा कर दिए हैं,उन्होंने कहा कि हमें न्यायालय में पूरा विश्वास है यदि न्यायालय के द्वारा फैसला चाहते हैं तो हिंदू पक्ष  जीतेगा क्योंकि मुस्लिम पक्ष के पास तो बिजली का बिल भी नहीं है जिससे वह यह कह सके कि यह अल्लाह घर है और हिंदू पक्ष के पास वह सभी साक्ष्य मौजूद है जिससे वह कह सकते हैं कि यह भगवान श्री कृष्ण का घर है। दिनेश शर्मा ने कहा कि मथुरा से मस्जिद हटाओ और भाईचारा निभाओ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने