राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।। पत्रकारों को आजकल गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोग कठिन कानूनों को पत्रकारों के ऊपर जबरदस्ती थोप रहे हैं। पत्रकार लगातार हिंसा का शिकार हो रहे हैं। इन दिनों पत्रकारों पर आधारहीन मुकदमे लगाए जा रहे हैं और कठोर और दमनकारी माहौल बनाया जा रहा है। ऐसे में अपनी सुरक्षा को लेकर पत्रकारों को एकजुट रहना बहुत ही आवश्यक हैं।

इस संदर्भ में अपनी चिंता व्यक्त करते हुए वरिष्ठ पत्रकार
राजकुमार गुप्ता ने कहा कि आज के समय में पत्रकार कठिन परिस्थितियों में रहकर काम कर रहे हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर पत्रकारों को एकजुट रहना आवश्यक है। तभी हम अपने मान सम्मान की सुरक्षा कर सकते हैं। मीडिया की आजादी आज किस हद तक खतरे में है, इस बात से सभी भाई अच्छी तरह से अवगत हैं। पत्रकार लगातार हिंसा का शिकार हो रहे हैं। कई वार शासन प्रशासन भी पत्रकारों पर दबाव बनाता हुआ दिखाई पड़ रहा है। कई वार देखने में आया हैं कि पत्रकारों के खिलाफ पुलिस व राजनेता षड्यंत्र पूर्वक पत्रकारों को दबाने का कार्य कर रहे हैं। आजकल पत्रकारों पर आधारहीन मुकदमे लगाए जा रहे हैं। पत्रकारों के खिलाफ कठोर और दमनकारी माहौल बनाया जा रहा है। इस समय स्वतंत्र पत्रकारों को गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। 

राजकुमार गुप्ता ने आगे कहा कि सत्ताधारी लोग कठिन कानूनों को पत्रकारों के ऊपर जबरदस्ती थोप रहे हैं। मेरे सम्मानित पत्रकार साथियों को उन खतरों से बचाने के लिए आज हमें एक सशक्त संगठन बनाना पड़ेगा ताकि हम भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संगठन के द्वारा अपने दुख, दर्द सुविधाओं का ध्यान सरकार के संज्ञान में रखकर कर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकें। एक पत्रकार के रूप में आप हम सब को रोजमर्रा के कानूनी खतरों को रोकने, कम करने और खुद को बचाने में सहयोग कर सकें। मेरा सभी सम्मानित पत्रकार साथियों से अनुरोध है कि संगठन द्वारा अपनी शक्ति के माध्यम से निष्पक्ष पत्रकारिता का भार उठाने हेतु संगठित हों और पत्रकारिता एवं जनता की आवाज़ को जिंदा रखें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने