औरैया // कस्बा रुरुगंज से लेकर पुरवा भरामल हरचंदपुर मार्ग पर 50 लाख रुपये से सड़क का डामरीकरण कराया गया एक माह में ही सड़क का डामर उखड़ने लगा है। ग्रामीणों का आरोप है कि इसको लेकर शुरूआत में ही उन्होंने मानक विहीन काम कराए जाने को लेकर आपत्ति की थी, लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया इस बावत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इसकी जांच कराए जाने की मांग की है,गांव निवासी ग्रामीण चंद्रशेखर गुप्ता, मुन्नू राजपूत, विवेक राठौर आदि ने बताया कि रुरुगंज से लेकर पुरवा भरामल हरचंदपुर मार्ग की इस सड़क पर 25 दिसंबर को डामरीकरण कराया गया था, कुछ ही दिनों में सड़क की बजरी उखड़ने लगी जिससे सड़क पर दूर-दूर तक उखड़ी हुई बजरी ही नजर आ रही है,सड़क निर्माण के दौरान अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन किसी ने भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया। जिससे लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी भविष्य में ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ेगा आक्रोशित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जांच कराए जाने की मांग की है। वहीं लोकनिर्माण विभाग दिबियापुर के अधिशासी अभियंता विनोद कुमार ने मौसम खराब होने की वजह से समस्या होने की बात कहकर पूरे मामले पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे हैं। उनका कहना है कि जल्द ही सड़क के क्षतिग्रस्त भाग को दुरुस्त कराया जाएगा।
औरैया :- मानक विहीन कार्य के चलते एक माह पहले बनी सड़क उखड़ना शुरु।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know