बृहस्पतिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा तथा हरैया सतघरवा का निरीक्षण किया। निरीक्षण में चिकित्सक समेत कल 16 कर्मी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित पाए गए। सभी अनुपस्थित पाए गए कर्मियों का वेतन रोकने का आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर ने अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा डॉ प्रणव पाण्डेय को दिया। सीएमओ ने अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा डॉ प्रणव पाण्डेय को निर्देशित किया कि किसी भी मरीज को बाहर से ना कोई दवा लिखी जाए और ना ही कोई जांच कराई जाए , उन्होंने यह भी कहा की सभी मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ निर्धारित ड्रेस कोड में ही ड्यूटी पर उपस्थित हो। उन्होंने कहा की जो भी गर्भवती महिलाएं प्रसव हेतु चिकित्सालय आ रही हैं, उन्हें जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जो सेवाएं और सुविधाएं द्वारा प्रदान की जानी है सुनिश्चित किया जाए कि उन्हें वह निशुल्क प्राप्त हो। प्रसूता महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाली 1400 रुपए की धनराशि यथाशीघ्र उनके बैंक खाते में स्थानांतरित करने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए, साथ ही बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र 48 घंटे के अंदर लाभार्थियों को देने की भी व्यवस्था किया जाए। उन्होंने डॉ प्रणव पाण्डेय को निर्देशित किया चिकित्सालय भवन व परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था ठीक किया जाए , शौचालयों आदि की साफ सफाई नियमित रूप से किया जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। निरीक्षण के समय डॉ रजत शुक्ला, मो नसीम तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के समस्त कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
9140451846
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know