बलरामपुर। बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुराना वाजिद का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में चिकित्सा अधिकारी डॉ तारिक सिद्दीकी अनुपस्थित मिले। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर ने डॉ तारिक सिद्दीकी का वेतन रोकने हेतु अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज डॉ मनीष कुमार श्रीवास्तव को निर्देशित किया। प्रसव कक्ष में कार्यरत स्टाफ नर्स सुमन यादव को सीएमओ ने निर्देशित किया कि प्रत्येक प्रसूता को प्रसव केंद्र पर कम से कम 48 घंटे अवश्य रोका जाय तथा जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त होने वाली सभी सुविधाएं प्रदान किया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर ने श्रीदत्तगंज ब्लाक के अंतर्गत क्रियाशील बायभीट हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में वहां पर कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शिल्पा उपस्थित मिली , उनके द्वारा बताया गया कि अभी तक कुल सात मरीजों को देखा गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शिल्पा को निर्देशित किया की हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर आने वाले प्रत्येक मरीज की शुगर ब्लड प्रेशर आज की जांच अवश्य किया जाए। सीएमओ ने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर गालिबपुर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर गालिबपुर बंद पाया गया। इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज को वहां पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी से स्पष्टीकरण लेने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के समय जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष✍️
9140451846
बलरामपुर l
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know