डीसीएम श्रीराम फाउंडेशन द्वारा वृहस्पतिवार को औरंगाबाद कस्बे के रामलीला मैदान मे विशाल निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन सीतापुर आँख अस्पताल के सहयोग से किया गया जिसमें काफ़ी लोगो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिविर का उद्घाटन तहसीलदार मितोली व महाप्रबंधक गन्ना विवेक तिवारी ने फीता काटकर संयुक्त रूप से किया।शिविर मे सीतापुर आँख अस्पताल से पधारे डाक्टर मयंक व अस्मिता की टीम द्वारा कुल 500 मरीजों की आँखों की जांच की गयी जिसमें मोतियाबिंद बीमारी से ग्रस्त 250 मरीजों को आपरेशन के लिये चयनित किया गया। चयनित मरीजों को आपरेशन के लिये सीतापुर आँख अस्पताल बस द्वारा निशुल्क ले जाया गया जहा आपरेशन होने के बाद उन्हें वापस घर तक छोड़ा जायेगा।  250 मरीजों को  दवा व  चश्मा वितरित किये गये।प्रगतिशील किसान नबाब कलबे हसन व बलजीत सिंह,प्रधान औरंगाबाद प्रजेस मिश्र ने चीनी मिल द्वारा कराये जा रहे सामाजिक कार्यों की भूरि भूरि प्रशंशा की।
इस मौक़े पर एच आर हेड के एन राय, रीजनल हेड रमेश चौधरी, डॉ विजय शुक्ला,सुनील सिंह,,गन्ना समिति मैगलगंज सचिव अजीत प्रताप सिंह, ज़ोनल इंचार्ज ब्रजेश मिश्र, अरविन्द सिंह, पंकज सिंह सहित तमाम गण मान्य लोग उपस्थित उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने