*वीएचएसएनडी सत्र के दौरान सभी आवश्यक मेडिकल उपकरण हो उपलब्ध - डीएम*
लापरवाह एवं निष्क्रिय आशाओं के विरुद्ध सेवा समाप्ति की करे करवाई - डीएमl
आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसके लिए डीएम श्री अरविंद सिंह द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं एवं योजनाओं की समीक्षा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में विस्तृत रूप से की गई।
बैठक में डीएम ने नियमित टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं में एचआरपी चिन्हीकरण,ई कवच, संस्थागत प्रसव, आयुष्मान भारत, आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर की क्रियाशीलता एवं निर्माण की प्रगति, आशा भुगतान, 102 नेशनल एंबुलेंस सेवा की स्थिति, 108 इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सर्विसेज एंबुलेंस सेवाओं की स्थिति, जननी सुरक्षा योजना का भुगतान, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम,एनीमिया मुक्त भारत, दवाओं की उपलब्धता,परिवार नियोजन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि की गहन समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीएम ने विकासखंड गैंसडी एवं पचपेड़वा में संस्थागत प्रसव कम होने पर नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि विशेष प्रयास करते हुए शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित किया जाए। यदि आशा द्वारा प्राइवेट अस्पतालों में प्रसव कराया जा रहा है तो ऐसी आशाओं को चिन्हित करते हुए सेवा समाप्ति की कार्रवाई करें। निष्क्रिय एवं लापरवाह आशाओं के विरुद्ध भी सेवा समाप्ति की कार्रवाई अमल में लाए।
ग्राम स्तर पर होने वाले वीएचएसएनडी सत्र में गर्भवती महिलाओं की जांच एवं टीकाकरण बेहतर तरीके से हो इसके लिए सत्र पर समस्त आवश्यक मेडिकल उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने ड्यू लिस्ट अपडेट करते हुए 9 से 11 माह के बच्चो का शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किए जाने, आईसी मद का उपयोगी एवं अभिनव तरीके से प्रयोग किए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा की समस्त जिला चिकित्सालय,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आमजनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाना सुनिश्चित किया जाए। चिकित्सक समय से चिकित्सालय में नियमित रूप के बैठे एवं मरीजों का अच्छा इलाज करे। अस्पताल में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था हो।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य,सीएमओ,अपर सीएमओ,समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
9140451846
बलरामपुर l
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know