डा. भारती गाँधी से मुलाकात कर संवेदना 

प्रकट की भजन सम्राट अनूप जलोटा ने

लखनऊ, 5 फरवरी। प्रख्यात भजन गायक अनूप जलोटा ने आज सिटी मोन्टेसरी स्कूल, प्रधान कार्यालय में सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी से मुलाकात कर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी के निधन पर अपनी गहरी संवेदनायें प्रकट की। इस अवसर पर सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन भी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर डा. जगदीश गाँधी से जुडे अपने लगाव को याद करते हुए श्री जलोटा ने कहा कि डा. जगदीश गाँधी जैसी महान विभूतियां कभी कभार ही इस धरती पर अवतरित होती हैं। डा. गाँधी ने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा व उनके उज्जवल भविष्य हेतु जो मील के पत्थर स्थापित किये हैं, उन पर वर्तमान व आने वाली पीढ़ियां गर्व सदैव करेंगी। इस अवसर पर श्री जलोटा ने अपने भावनाएं एक गीत से व्यक्त की, जिनके बोल थे - ‘एक युग पुरुष आये महात्मा गाँधी, साठ करोड़ लोगों को आजादी दिला गये। दूसरे युग पुरुष आये श्री जगदीश गाँधी, साठ हजार बच्चों को काबिल बना गये।।’ विदित हो कि श्री अनूप जलोटा का सी.एम.एस. से गहरा नाता रहा है। वे डा. जगदीश गाँधी के अत्यन्त प्रिय रहे हैं और सी.एम.एस. के छात्र भी रहे हैं। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने कहा कि श्री अनूप जलोटा ने यहाँ पधारकर सी.एम.एस. परिवार का हौसला बढ़ाया है, उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूँ।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने