सदर विधायकपल्टूराम ने मुख्यमंत्री एवं वन मंत्री को लिखा पत्र।       
बलरामपुर। जनपद बलरामपुर में तेंदुआ जंगली जानवर के आतंक एवं हमले से जनजीवन को बचाने के लिए सदर विधायक पलटू राम ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं वन एवं पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखकर गौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा त्रिकोलिया,मथुरा बिलासपुर,सिंगापुर,न्चौरी,भूसैलवा केवलपुर,पकड़ी पटोहा,गोविन्दपुर आज ग्राम सभा में तेंदुए के आतंक से किसान अपने खेतों में खड़े गाने को काट नहीं पाते हैं तथा स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं तथा आम जन में भय व्याप्त है सूर्यास्त के बाद लोग अपने घरों में कैद हो जाते हैं उक्त तेंदुए के हमले से नीलगाय हिरण बच्चे और गाय,भैंस मवेशियों के बच्चों का शिकार कर चुका है अभी हाल में ही बच्चे को उठाकर मार डाला है विभाग को सूचना देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है जिससे आम जनता में आक्रोश व्याप्त है तेंदुए को पकड़ने के लिए कठोर निर्देश देने की आवश्यकता है।

   हिन्दी संवाद न्यूज़ से
   रिपोर्टर वी. संघर्ष
    9140451846
     बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने