मथुरा।महावन/ किसान आन्दोलन के समर्थन और एमएसपी को कानूनी गारंटी की मांग को लेकर भाकियू चढूनी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान के नेतृत्व में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट (आईएएस) शाश्वत त्रिपुरारी को पीएम के नाम 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। भाकियू कार्यकर्ता 11 बजे सहकारी समिति गोदाम पर एकत्रित हुए। वहां से जुलुस निकाल कर प्रर्दशन करते हुए महावन तहसील की ओर कूच किया। एमएसपी तो लेकर रहेंगे, एमएसपी नहीं तो वोट नहीं, किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाते कार्य कर्तायों ने ताकत का जमकर प्रदर्शन किया। मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह तोमर, जिला अध्यक्ष रामफल ने कहा कि किसान एमएसपी और अन्य दूसरी मांगों को लेकर सड़कों पर हैं। किसानों को रोकने के लिए सरकार जिस तरह की किले बंदी कर रही है, उससे किसानों में भारी आक्रोश है, क्योंकि ये वायदा खिलाफी किसी और ने नहीं बल्कि सरकार ने ही की है। दो साल पूर्व 13 महीने चले किसान आंदोलन को केन्द्र सरकार ने लिखित आश्वासन दिया था।बहुत पहले केंद्र सरकार ने एमएसपी पर एक कमेटी भी बनाई थी, दो साल बाद भी किसानों की मांगों पर कोई ठोस पहल नहीं हुई। श्री तोमर ने कहा कि किसानों की मांग जायज हैं। किसानों को लागत मूल्य में 50 फीसदी सरप्लस एमएसपी मिलनी चाहिए। किसानों की उन सभी फसलों पर, जो सरकार ने एमएसपी के भाव खरीदने का वायदा किया है, उन सभी फसलों पर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक भाव तय करना है और उस पर एक विधेयक बनाकर संसद में पास करना चाहिए। अगर सरकार को लगता है कि किसानों की कोई मांग नाजायज या गलत है, तो सरकार उस पर खुलकर देश के सामने अपनी बात रखे। लेकिन सरकार गोलमोल करके किसानों को विलेन बनाने की कोशिश में लगी है। श्री तोमर ने कहा रोजगार के लिए कृषि क्षेत्र की स्थिति आज बेहद खराब है। अब खेती घाटे का सौदा हो चुकी है, जिसके चलते देश भर में हर रोज दर्जनों किसान आत्महत्या कर रहे हैं। किसानों के बच्चे ही खेती से मुंह मोड़ रहे हैं। इसलिए सरकार को कृषि क्षेत्र को बचाने के लिए किसानों की मांगें मान लेनी चाहिए। डा सतीश चन्द्र, कुंतभोज रावत, बिल्लासिंह सिकरवार, प्रेम सिंह सिकरवार, डा राधेश्याम, हरिपाल सिंह परिहार, रामप्रकाश पुजारी, जगदीश निषाद, श्यामपाल सिंह, उदय सिंह तोमर, रमेश उपाध्याय, मेहताब सिंह, ओमवीर मास्टर, विजयपाल सिंह चौधरी, सोहन सिंह, श्यामवीर सिंह सिकरवार, संजय पाराशर , सोनवीर सिंह तोमर, चरण सिंह पवार, धर्मेद्र गौतम, ओमप्रप्रकाश उपाध्याय, प्रेमपाल पवार, प्रताप सिंह, भुल्ली सिंह, हरिपाल सिंह प्रधान, महाराज सिंह, रवि मुहम्मद, बच्चू सिंह, लोकेश प्रधान, अंतराम, डा सोनवीर, प्रकाश तोमर, रामभरोसी, संदीप प्रधान, अमर सिंह प्रधान, नरेंद्र उपाध्याय, मोहन सिंह सिकरवार, डा महावीर देवी सिंह, कृष्ण परिहार, केशव, योगेंद्र सिंह, मदन, धर्मवीर, माता प्रसाद, राकेश, महिपाल सिंह, राजा, पुरषोत्तम, राजेंद्र सिंह तोमर आदि मौजूद रहे।
एमएसपी गारंटी के लिए पीएम के नाम भाकियू चढूनी ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know