उत्तर प्रदेश,
जनपद-महराजगंज मदरसा अरबिया सलामतुल उलूम शिकारगढ़ (M.A.S.HISCHOOL)में आज स्वस्थ टीम नें निःशुल्क शिवीर लगा कर सभी छात्र-छात्राओं का जांच किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम निशुल्क शिविर लगा करके मदरसा अरबिया सलामतुल उलूम शिविर लगा करके बच्चों का निशुल्क जांच किया गया जिसमें भारी संख्या में बच्चों का जांच हुआ इलाज हुआ!
*स्वास्थ्य विभाग की टीम बहदुरी बाजार से ग्राम सभा शिकारगढ़ में आज निशुल्क शिविर लगा करके सभी छात्र छात्रों का इलाज किया जिसमें डॉक्टर संजय, डॉक्टर शाइस्ता परवीन, दो दीप माला त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे*
मदरसे में लगभग 250 बच्चों का बहदुरी पी.एच.सी.से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें आंख का, विटामिन ए डिफिशिएंसी, स्क्रीन,का बच्चे मिले जिन्हें पीएचसी बहादुरी बाजार पर इलाज के लिए भेजा गया, मदरसे के प्रधानाचार्य डॉक्टर खुर्शीद अहमद अंसारी नें बताया कि जो भी कमियां बच्चों के अंदर पाई जाएंगे सब का निशुल्क में इलाज किया जाएगा सरकार ने इस शिविर या कैंप को लगा करके बच्चों के प्रति जागरूक और कमरबद्ध है,
ताकि कोई भी बच्चा इलाज के बिना ना छूटने पाए! निशुल्क शिविर लगा करके स्वस्थ की जांच किया गया!
मदरसे के प्रबंधक कारी खैरूद्दीन अलीमी ने बताया कि बहादुरी बाजार से स्वास्थ्य विभाग की टीम आज हमारे मदरसे पर नि:शुल्क शिविर लगाकर के बच्चों का जाँच व इलाज किया*
जो बच्चे किसी भी बीमारी में लुप्त थे उनको तुरंत च बहादुरी बाजार पर भेजा गया ताकि उनका सही ढंग से वह सुचारू रूप से इलाज हो सके! सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को निर्देशित किया गया कि वह बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे और बच्चों को हर तरह से सुविधा दें ताकि बच्चों किसी भी बीमारी में लुप्त ना रहे और इलाज के बिना कोई भी बच्चा छूटने न पाए!
मदरसे पर अध्यापक व अध्यापिकाएं भी उपस्थित रहे!
अध्यापकों का नाम डॉक्टर खुर्शीद अहमद प्रिंसिपल मास्टर अब्दुल रहीम,मास्टर अमरेंद्र,
मास्टर वीरेंद्र,प्रीति,सूफिया,नाजमा खातून,आरफा खातून,आदि लोग मौजूद रहे!
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know