सी.एम.एस. राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस द्वारा ‘मिनी स्पोर्टस डे’ का भव्य आयोजन

छात्रों की अभूतपूर्व खेल प्रतिभा देख रोमांचित हुए अभिभावक

लखनऊ, 2 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस द्वारा ‘मिनी स्पोर्टस डे’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय के खेल मैदान में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्री-प्राइमरी एवं प्राइमरी के नन्हें-मुन्हें छात्रों ने अपनी अभूतपूर्व खेल प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं चुस्ती-फुर्ती से परिपूर्ण फिजिकल फिटनेस एक्टिवटी द्वारा इण्डिया फिट एण्ड यंग का सन्देश दिया। खेल समारोह का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना, सर्व-धर्म प्रार्थना एवं विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ एवं इसके उपरान्त खेल की विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पदकों के जबरदस्त होड़ रही और छात्रों ने अपनी शक्ति, दमखम, प्रतिभा व क्षमता का भरपूर प्रदर्शन किया। विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न प्रकार की रोचक दौड़ प्रतियोगिताओं एवं एरोबिक्स प्रतियोगिताओं समेत विभिन्न खेलों में अपनी खेल प्रतिभा का गजब का प्रदर्शन किया। खेल प्रतिस्पर्धाओं में विजयी छात्रों को सार्टिफिकेट, मैडल व शील्ड प्रदान कर पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, छात्रों के माता-पिता व अभिभावकों ने भी म्यूजिकल चेयर एवं ड्रैग द बाॅल जैसी रोचक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

सी.एम.एस. राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमना चेकर ने इस अवसर पर कहा कि छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए शारीरिक विकास का होना अति आवश्यक है और यह खेलों द्वारा ही सम्भव है। अतः इस तरह के आयोजनों से छात्रों में आपसी सहयोग, आत्म विश्वास व जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने नन्हें-मुन्हें छात्रों की हौसलाअफजाई हेतु अभिभावकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने