कोसीकलां। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि क्षेत्र एवं शहर को बेहतर माहौल देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कमियों को खोजकर दूर किया जाएगा। यह एक सुधारात्मक कदम है। जो निरंतर चलता रहता है। शहरवासियों को भी
इसमें सहयोगी बनकर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की गई है। वहीं पुलिस भी बेहतर सुरक्षा के लिए और अच्छे प्रयास करेगी। ताकि शहर एवं क्षेत्र में शांति रहे।
शहर में लगातार कई चोरी की वारदातों के बाद सोमवार को एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय कोसीकलां थाना पर निरीक्षण को पहुंचे थे। यहां उन्होंने शहरवासियों से विभिन्न मुददों को लेकर चर्चा की। व्यापारियों ने शहर में चोरी की वारदातों को लेकर सवाल उठाया।
वहीं शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर भी सुझाव दिए। जिस पर उन्होंने पूरे सहयोग का भरोसा दिया। एसएसपी ने कहा कि सभी कबाड का काम करने वालों एवं किराएदारों का पंजीयन कराने के लिए कहा। कहा इस व्यवस्था से यह सुनिश्चित हो जाएगा
कि अपराधी किस्म का व्यक्ति तो किरायदारों की आढ में नहीं रह रहा है। उन्होंने चोरी के मामले पर भी तेजी से परिणाम सामने आने का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने थाना का भी निरीक्षण कर कहा कि जो भी कमियां मिली है। उनमें सुधार के संबंधित
अधिकारियों को निर्देशित किया है। इस दौरान चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल, होती चाचा, पूर्व चेयरमैन बीपी रूहेला, फैली प्रधान, व्यापारी नेता अंकित मालविया, मनीष अग्रवाल, संजय बठैनियां, अशोक बठैनियां, ललित कुमार एडवोकेट, सुनील पांडेय, हरिओम गुप्तजा, सत्यवीर
सांगवान, महेश पाल, राहुल शर्मा, सतीश वाल्मीकि, मीनुददीन, शाकिब नाहर, विष्णु अग्रवाल, अनिल भातू, विष्णु सैनी, लोकेश सभासद मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know