_जल, ऊर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताएँ और किया पुरस्कृत महोदय,_ 

संवाददाता रणजीत जीनगर

आबूपर्वत:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही द्वारा गुरुवार को राज्य स्तरीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण केन्द्र माउण्ट आबू में ऊर्जा संरक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय संघ माउण्ट आबू के स्काउट गाइड, रोवर रेंजर एवं ईकों क्लब के सदस्य सम्मिलित हुयें। इस अवसर पर सी.ओं. स्काउट सिरोही एम.आर.वर्मा ने उपस्थित स्काउट गाइड एवं ईकों क्लब सदस्यों को ऊर्जा संरक्षण के बारें में कहा कि जब आवश्यकता न हों तो पंखे, बल्ब व अन्य विद्युत उपकरणों के स्विज को बन्द कर दें। और जहा तक सम्भव हों, थोडी दूर जाने के लियें पैदल चलें या साइकिल का उपयोग किया जा सकता है यदि सम्भव हो तो सोलर कुकर, सोलर लालटेन व सोलर पम्प आदि का प्रयोग करें।

और डॉ० एके. शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण, तोलाराम फाचरिया ने जल संरक्षण, कालू सिंह सचिव स्थानीय संघ आबूरोड ने स्वच्छता पखवाडा, कमल किशोर पुरोहित ने सिगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम एवं शैतान सिंह स्काउटर ने ऊर्जा संरक्षण पर अपनी वार्ता देकर स्काउट गाइड को जाग्रत किया। सी.ओ. स्काउट माउण्ट आबू जितेन्द्र भाटी ने अतिथियों का स्वागत कर पर्यावरण को बडावा देने के लियें अधिक से अधिक पौधा लगा कर उनको सरक्षित करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर स्काउट गाइड व ईकों क्लब सदस्यों की विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित करायी गई जिसमें ऊर्जा संरक्षण पोस्टर प्रतियोगिता में आराध्या सिंह प्रथम, नोमेश द्वितीय और रुद्धाक्ष तृतीय, ऊर्जा संरक्षण निबंन्ध प्रतियोगिता में लालाराम देवासी प्रथम, रमेश कुमार द्वितीय व संदीप सिंह तृतीय स्थान पर रहा। जल संरक्षण पोस्टर प्रतियोगिता में किरण कुमारी प्रथम, राजवीर सिंह द्वितीय व राशि गहलोत तृतीय स्थान पर रही, जल संरक्षण निबंन्ध प्रतियोगिता में गोपाल कुमार प्रथम, दिनेश देवासी द्वितीय य राजवीर सिंह राणावत तृतीय स्थान पर रहा, पर्यावरण संरक्षण पोस्टर प्रतियोगिता में गुणवन्त राजपुरोहित प्रथम, प्राजल कुमारी द्वितीय व ममता कुमारी तृतीय स्थान पर रही। इन प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले स्काउट गाइड, ईकों क्लब सदस्यों को सी.ओं. स्काउट सिरोही एम.आर.वर्मा व सी.ओं, स्काउट माउण्ट आबू जितेन्द्र भाटी व सचिव स्थानीय संघ आबूरोड कालू सिंह देवडा ने स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कमल किशोर पुरोहित ने किया।

इस अवसर पर नन्दराम नेदा, फुलाराम पुरोहित, पंकज मकवाना, प्रहलाद सिंह, रमेश कुमार, महेन्द्र पाल, चमन लाल, जयप्रकाश पुरोहित, आनन्द सिंह, चेतन कुमार परमार, बंसन्त कुमार, सुरज कुमार, मोहित अग्रवाल, आशा परिहार, ममता गर्ग, आदि स्काउटर गाइडर व रोवर रेंजर उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने