जौनपुर। बलवा नियंत्रण के लिए थाने में किया रिर्हसल
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा के निर्देशन में उपनिरीक्षक राकेश राय के नेतृत्व में थाना मुंगरा बादशाहपुर परिसर में आगामी त्योहारों एवं लोकसभा चुनाव को सकुशल व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना तथा किसी भी प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने के उद्देश्य बलवा ड्रिल का पूर्वाभ्यास कराया गया।
इस दौरान पुलिस टीम को दंगा निरोधक व बलवा निरोध उपकरणों का प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया गया। पुलिस जवानों को विभिन्न प्रकार के शास्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। और पुलिस बालकोट दंगाइयों से निपटने के लिए विभिन्न तरीके के गुर सिखाए गए। अभ्यास के दौरान भीड़ को तीतर बितर करने के विभिन्न तरीकों के साथ लाठी चार्ज, आंसू गैस की गोली और दंगाइयों पर रबड़ के गले, एंटी राइट गन, रबर बुलेट गन, टियर गैस गन, हैंड ग्रेनेड व मिर्ची बम आदि शास्त्रों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान उप निरीक्षक राकेश राय ने कहा कि बलवर ड्रिल का उद्देश्य कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाने रखना है। इस दौरान उपनिरीक्षक राकेश कुमार राय, उप निरीक्षक शतींद्र तिवारी, उप निरीक्षक कमलेश कुमार वर्मा, हेड कां विनोद कुमार, कांस्टेबल शिवकुमार प्रजापति, कांस्टेबल संतोष सैनी, कांस्टेबल प्रदीप यादव व हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know