मथुरा।फरह/ मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर भदाया के किसान हफ्ते भर से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आज धरने को 8 बॉ दिन है। प्रशासन किसानों की पीड़ा को समझने के लिए तैयार नहीं है, मुआवजा देने की बजाय किसानों को धरना समाप्त करने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है। एक स्थानीय अखबार में गलत स्टेटमेंट दिया है कि किसानों उस स्थान पर धरना दे रहे हैं जिसका मुआवजा मिल गया है। पीड़ित किसान देवी सिंह, हरभान सिंह, राजन ने बताया कि किसान उसी जमीन पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।प्रशासन लोगों को गुमराह कर रहा है। धरना स्थल पर बैठे किसानों ने कहा कि वह किसी तरह की धमकी से डरने वाले नहीं हैं, निर्माण कंपनी/प्रशासन कितने भी हथकंडे अपनाले, धरना तब तक नहीं उठेगा जब तक कि मुआवजा नहीं मिल जाता , हम हर कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं। पीड़ित किसानों ने कहा कि निर्माण कार्य कर रही हिलवेज कंपनी ने उनकी गेंहू की खड़ी फसल को बर्बाद कर सड़क निर्माण कर दिया, एक साल होने को अभी तक हमें मुआवजा तक नहीं दिया गया ऊपर से प्रशासन और निर्माण कार्य कर रही कंपनी हमारी बात तक सुनने को तैयार नहीं है। धरना स्थल पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन चढूनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान, जिला अध्यक्ष रामफल सिंह तोमर ने कहा कि प्रशासन किसानों की समस्या को हल करने की बजाय बार बार ताकत का प्रयोग करने की बात कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वह राष्ट्रीय महापंचायत बुलाने में देर नहीं करेंगे। धरना प्रदर्शन करने बालों में हरिपाल सिंह परिहार, प्रेम सिंह सिकरवार, हरिपाल सिंह प्रधान, योगेन्द्र सिंह, डा सोनवीर सिंह, मुरारी सिंह, बहादुर सिंह, ओंकार सिंह, राधे सिंह, छीतर सिंह, कमलेश, मंगला देवी, मधु, रिंकी, द्रोपा आदि मौजूद रहे।
भदाया फरह धरना प्रदर्शन आठवें दिन भी जारी, मुआवजा मिलने तक किसान आर पार की लड़ाई की तैयारी
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know