अधिकारियों की नाक के नीचे जबरन किया गया अतिक्रमण
प्रशासन पस्त, अधिकारी मस्त! 


खण्ड विकास अधिकारी हैदरगढ़ कार्यालय से ठीक 20 मीटर की दूरी में स्थित विकास खण्ड हैदरगढ़ के समाज कल्याण विभाग के विकास अनुभाग द्वारा निर्मित दुकाने नियमत: एक व्यक्ति को ही एक दूकान से लाभान्वित किया जाना चाहिए था लेकिन प्रशासन के ढुलमुल रवैये का फायदा उठाते हुये भू माफिया ने सरकारी नियमों को ताक पर रखकर तीन तीन दुकानों के साथ ब्लॉक जाने वाले रास्ते पर भी अवैध रूप से जीना व शौचालय बनाकर कब्जा कर लिया जबकि आवंटित लाभार्थियों के परिजनों को उक्त दूकानों पर कब्जा न मागे इसके लिये उनको किसी लालच प्रलोभन या अपनी दबंगई से उनका मुह बंद कर रखा है

 साथ ही इनको नजरबंद कर रखा है इस संबंध में जब पूर्व ब्लॉक प्रमुखों से बात की गई तो पूर्व प्रमुखों ने बताया कि हमारे समय में रास्ता खुला था, इस सरकार में भी रास्ता बंद हो गया ये मामला काफी गंभीर है और अवैध कब्जा बिना प्रशासनिक सहयोग के संभव नहीं है इस संबंध में जब वर्तमान ब्लॉक प्रमुख से बात की गयी तो उन्होने कहा कि प्रकरण संज्ञान में आया है

 कि किशोर मेडिकल स्टोर को संचालित करने वाले व्यक्ति द्वारा चोरी छुपे ये अवैध कब्जा किया गया है जिसको शासन की मंशा के अनुरूप खाली कराकर कार्यवाही की जायेगी, इसके पश्चात जब संवाददाता द्वारा विकास खंड अधिकारी हैदरगढ़ से बात की गयी तो उनका कहना था कि रामकिशोर पुत्र माता बदल निवासी घरकुइयां को एक नोटिस जारी किया गया है और दूसरी उन्हें दोबारा नोटिस जारी की जाएगी दो हफ्ते के भीतर कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया देखना है कि एक तरफ जब योगी सरकार में गरीब लोगों पर जहाँ उनके आवास निवास गिराकर कार्यवाही करती है वहीं ऐसे भू माफियाओं पर आखिर प्रशासन क्या कोई कार्यवाही करेगा |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने