जौनपुर। पढ़ाई के साथ शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेल जरूरी: प्राचार्य 

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में 21 फरवरी 2024 को किया गया। जिसमें जनपद के दर्जनों महाविद्यालयों की टीम एवं प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता का शुभारंभ मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने किया। 

इसके बाद सभी टीमों का मैच का शुभारंभ किया गया। जिसमें मोहम्मद हसन की टीम ने आल ओवर 61 अंक बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवंम ऑल ओवर 49 अंक बनाकर शिव गोविंद महाविद्यालय मछली शहर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, बशीर खान पीजी कॉलेज गाजीपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा की खेल हमें शारीरिक एवं मानसिक रूपों से स्वस्थ रखता है शिक्षा के साथ-साथ हमें खेल में भी रुचि रखनी चाहिए। निर्णायक मंडल में से शकीर गुर्जर,निजामुद्दीन,मनोज यादव,विनोद यादव रहे। इस मौके पर आयोजक डॉ शाहनवाज खान डीएलएड प्रभारी आरपी सिंह,प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान,अखिलेश गौतम कोच मोहम्मद शफीक किरमानी एवं इत्यादि खिलाड़ी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयुक्त संचालक धर्मेंद्र यादव एवंम अहमद अब्बास खान ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने