स्माइल फाउंडेशन और एमएसडी फार्मास्यूटिकल संस्था के द्वारा आज जय प्रकाश नारायण सर्वोदय आवासीय बालिका विद्यालय बलरामपुर में मासिक धर्म जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्माइल फाउंडेशन के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर विनय कुमार यादव के द्वारा बताया गया कि 
मासिक धर्म में स्वच्छता का बहुत बड़ा रोल है। इसकी अनदेखी और कमी कई प्रकार की बीमारियों और दूसरी समस्याओं की वजह बन सकती हैं। मासिक धर्म कोई अपराध नहीं, बल्कि एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है। जिस पर घर और समाज में खुलकर बात की जाए तो इस दौरान स्वच्छता के महत्व को भी समझा जा सकता है। जिसके लिए हमें एक माहौल बनाना होगा और पुरानी परंपरागत सोच को बदलना होगा। यह स्वच्छता महिलाओं को रखेगी स्वस्थ और देगी विश्वास आगे बढ़ने का, कभी नहीं रुकने का और डर को जड़ से खत्म कर देने का। शिक्षा से ही समझ और जागरूकता आती है। इससे उन्हें अपने हक के बारे में पता चलेगा। लड़कियों को कम से कम यह तो पता लगे कि यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, शर्मनाक नहीं। हम उन्हें डरा देते हैं और वे समझती हैं कि शायद उन्होंने ही कुछ गलत किया है। शिक्षा से ही अंधेरा दूर होगा। सूचना से ही जागरूकता आएगी। साथ मे स्माइल फाउंडेशन के द्वारा सभी छात्रों को स्वास्थ्य चेकअप किया गया और निशुल्क  सेनेटरी पैड वितरित किया गया ।
इस मौके पर स्माइल फाउंडेशन  की स्टाफ नर्स रचना मिश्रा कम्युनिटी मोबिलाइजर राम रूप यादव व विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।


     हिन्दी संवाद न्यूज़ से
     वी. संघर्ष की रिपोर्ट
        9140451846
         बलरामपुर l

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने