सादुल्लाह नगर बलरामपुर विकास खण्ड रेहरा बाजार अन्तर्गत घासी पोखरा बाजार में
शिक्षा क्षेत्र में स्थित मौलाना अबुल कलाम आज़ाद इंटर कॉलेज में शुक्रवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा पखवारा के तहत छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए कविता,स्लोगन, क्विज एवं पोस्टर प्रतियोगिताएं हुई।
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा से संबंधित कई कलाकृतियों की प्रस्तुति कर सभी लोगो का मन मोह लिया। इसका शुभारंभ प्रबंधक शब्बू रजा ने किया।
सड़क सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने पर जोर देते हुए, उन्होंने कहा कि बाइक पर सदैव हेलमेट लगाकर ही चलें। उन्होंने यह भी कहा कि जिंदगी बड़ी अनमोल है। इसलिए यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन करें और दूसरों को,अपने18 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिकाओं को वाहन न चलाने दें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन,वॉकमैन का प्रयोग न करें। वाहन चलाते समय वैध परमिट,ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और बीमा के कागज की मूलप्रति सदैव अपने पास रखें। इस कार्यक्रम समन्वयक अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिताओं का परिणाम शीघ्र घोषित कर मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा। प्रितियोगिता में अफसाना,फातिमा, बबिता, दिव्या, तबस्सुम,सायबा, जिकरा,जुबेरिया,रीमा, महेक,प्रीती वर्मा पूजा, विशाल चौहान, ज्योति, सोनी ,सिदरा ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर प्रबन्धक शब्बू रज़ा,अमित कुमार सिंह,अताउल्लाह जुनेद खान,अजयश्रीवास्तव,अरुण श्रीवास्तव, अखिलेश मिश्रा, मोहम्मद आरिफ,सुग्रीव यादव,उमेश गुप्ता, जगदीश प्रसाद, काजल,शबीना खातून, अंजुम बानो, सुशीला विश्वकर्मा आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know