जौनपुर। श्रद्धांजलि सभा में दौलतिया शक्तिपीठ पुजारी को किया याद
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। शक्तिपीठ दौलतिया हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी राम लाल यादव का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के लोगों ने स्वर्गीय राम लाल यादव के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।
इस दौरान जलालपुर आए भजन मंडली राज म्यूजिशियन ग्रुप द्वारा निर्गुण भजनों की प्रस्तुति दी गई। जनपद जौनपुर के लोकगीत गायिका चांदनी यादव ने भक्ति गीत की शुरुआत की। तूने अजब रचा भगवान खिलौना माटी का गाकर आकर्षक प्रस्तुति की और उपस्थित स्रोतों का दिल जीत लिया। उन्होंने एक के बाद एक जो प्रेम गली में आए नहीं, प्रीतम का ठिकाना क्या जाने, कहां है माया में भुलाईल बाबा तोता हो खोता छोड़िके जायेके पड़ी, झूलनी का रंग सांचा, हमार पिया भजन की प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को भक्ति की समय में बांधे रखा। लोक गायक राजेश यादव राज के द्वारा बइठल रोवेली गुजरिया हो,चुनरिया में दाग लग गईल लोकगीत प्रस्तुति सुन श्रोता भाव विहार हो उठे। भजन गायिका चांदनी ने श्रोताओं को यह एहसास कर दिया कि पांच तत्वों से बनी इस काया के बिना सब कुछ बेकार है। उनका कहना था कि धर्म की राह पर चलने वालों को ही मोक्ष की प्राप्ति होती है। अंत में गायिका अपने गायन के माध्यम से दौलतिया हनुमान मंदिर का भी गुणगान किया। आयोजन आशीष यादव व रामाशंकर यादव ने श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी का आभार ज्ञापित किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know