आज दिनांक 5/2/2024 को महाविद्यालय मे चल रहे सांस्कृतिक सप्ताह के अंतर्गत वाद विवाद तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसमे महाविद्यालय के विभिन्न विषयों के स्नातक तथा स्नातकोत्तर के छात्र छात्राओ ने भाग लिया ।इस प्रतियोगिता के समन्वयक अंग्रजी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ आर के शुक्ल थे । निबंध प्रतियोगिता का विषय था Role of Semester System in Higher Education . वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय था Internet is curbing creativity . वाद विवाद प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल मे शामिल थे डाॅ आर के शुक्ल , अभय नाथ ठाकुर , डाॅ श्रद्धा सिंह । कार्यक्रम मे शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ दिनेश कुमार मौर्य, राजनीति विभाग के डाॅ आशीष कुमार लाल तथा महाविद्यालय के मिडिया प्रभारी लेफ्टिनेंट डी के चौहान , भूगोल विभाग की डाॅ रेखा विश्वकर्मा तथा महाविद्यालय की सांस्कृतिक निदेशिका डाॅ अनामिका सिंह तथा भगवती आचार्य विद्यालय के पूर्व प्राचार्य डाॅ ए पी पाण्डेय ,डाॅ बी एल गुप्ता , अंकिता वर्मा , शिवम सिंह सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे । प्रतियोगिता के पश्चात वाद विवाद तथा निबंध प्रतियोगिता के समन्वयक डाॅ आर के शुक्ल ने अपने सम्बोधन मे छात्र छात्राओ से कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या मे सांस्कृतिक तथा शैक्षणिक प्रतियोगिताओं मे भाग लें।इससे छात्र छात्राओ के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है तथा विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी मे भी मदद प्राप्त होता है । उन्होने प्रचीन ग्रीस के महान दार्शनिक सुकरात को एक महान वक्ता बतलाते हुए उनके व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर प्रकाश डाला । वाद विवाद प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार स्नातकोत्तर अंग्रेजी के तृतीय सेमेस्टर के छात्र विद्याराम विश्वकर्मा को मिला । द्वितीय पुरस्कार सौम्या श्रीवास्तव स्नातकोत्तर अंग्रेजी प्रथम सेमेस्टरको मिला । ।तृतीय पुरस्कार शुभी सिंह ,बी एड प्रथम सेमेस्टर को मिला ।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
रिपोर्टर वी.संघर्ष
9140451846
बलरामपुर ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know