मथुरा| रिफाइनरी टाउन शिप स्थित कम्युनिटी हॉल में पूर्व आईपीएस अधिकारी शैलजा कांत मिश्रा ने सीआईएसएफ के जवानों और उनके परिवार के बीच पहुंचे जहां उप कमांडेंट अभिषेक साहू के नेतृत्व में सीआईएसएफ के जवानों ने पूर्व सेवानिवृत्ति आईपीएस अधिकारी शैलजाकांत मिश्रा को गॉड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया|
इसके उपरांत शैलजा कांत मिश्रा ने सीआईएसएफ जवानों से संवाद करते हुए विभिन्न प्रकार के तनाव को दूर करने के लिए सकारात्मक सुझाव दिए| देश की आजादी के लिए कम उम्र में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले क्रांति कारी वीरों की याद दिलाते हुए उनके सपनों का भारत बनाने किए प्रेरित करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के लिए वर्दी भाग्य शालियों को ही मिलती है जो देवताओं के समान है| जवानों को अपनी ड्यूटी के साथ परिवार को भी समय देने और अच्छा व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया तथा तनाव मुक्त करने के महत्वपूर्ण सुझाव दिए| बताते चले कि वर्तमान में शेलजाकांत मिश्रा ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष हैं| कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक गिरीश कुमार, निरीक्षक शैलेंद्र सिंह बिष्ट महिला निरीक्षक कुमारी किरण, महिला निरीक्षक मोनिका एवं अन्य बल सदस्य तथा उनके परिवार के सदस्य मौजूद रहे|
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know