औरैया // ककोर मुख्यालय स्थित मानस सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह की अध्यक्षता में कर करेत्तर व राजस्व वसूली की विभागवार समीक्षा की गई,इस दौरान राजस्व वसूली कम पाए जाने पर अधिशासी अभियंता विद्युत दिबियापुर, खनन अधिकारी, बांट मांप अधिकारी, मंडी सचिव तथा वनाधिकारी से डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए ढर्रा बदलने की हिदायत दी लक्ष्य के सापेक्ष वसूली सुनिश्चित करने के लिए कहा गया,गुरुवार को सबसे पहले जिलाधिकारी व एडीएम ने स्टाफ बैठक की,पटलवार कार्यों की समीक्षा हुई लंबित कार्यों को सूचीबद्ध करते हुए निस्तारित करने के निर्देश दिए गए जिलाधिकारी  ने कहा कि जो भी वाद तीन वर्ष या तीन वर्ष से अधिक पुराने हैं उनको सूचीबद्ध करके प्रतिदिन कोर्ट लगाकर उनका निस्तारण करें। कृषि भूमि पट्टा, मत्स्य पट्टा सहित अन्य संबंधित पट्टा आवंटन किया जाना है वहां समय रहते आवंटन की कार्यवाही करते हुए पट्टा आवंटन का लक्ष्य सुनिश्चित करें इसके बाद राजस्व वसूली को लेकर विभागवार समीक्षा बैठक हुई इस दौरान प्रवर्तन कार्य पर नजर डाली गई,वहीं नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल समेत अन्य ईओ को नियमानुसार दुकानों के किराये में बढ़ोतरी करने के लिए कहा गया कम राजस्व वसूली को लेकर चिह्नित हुए पांच विभागों के प्रतिनिधियों को इस दौरान हिदायत भी दी गई इस दौरान बैठक में उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी अजीतमल रामअवतार, उप जिलाधिकारी बिधूना हरिश्चंद्र, उप जिलाधिकारी न्यायिक बिधूना अखिलेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर निशान्त तिवारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अशोक कुमार, जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार समेत कई विभागों के अध्यक्ष मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने