मथुरा। बरसाना में उद्यान विभाग की भूमि पर अतिक्रमण और दबंगों के कब्जे के प्रकरण को लेकर एसडीएम ने अंतत संज्ञान लेकर सोमवार को स्थानीय पुलिस को कार्यवाई का आदेश किया है। बताते चलें राधा की नगरी में उद्यान विभाग की जमीन खाली है। उद्यान विभाग को हस्तांतरण से पूर्व उक्त भूमि पर जो लोग रह रहे थे। उनको हटाया नहीं गया। उनके बाद अवशेष भूमि विभाग की देख रेख में दे दी गई थी। विभाग के पास ठीक आंकड़े न होने के कारण बाद में वहां रह रहे वाल्मीकि लोगों ने खाली जमीन पर भी कब्जा कर लिया, अपितु उसे अपने लाभ के लिए एक दूसरे को विधिक तरीके से बेचने लगे। बीते दिन भी उद्यान विभाग की एक जमीन बेचने का प्रकरण सामने आया। खाली जमीन को दबंगों ने कूट रचित काग़ज़ तैयार कर ढाई लाख में दूसरे को बेच दी। राजकीय उद्यान क्षेत्र बरसाना के प्रभारी कुमार सिंह ने इसकी शिकायत गोवर्धन एसडीएम से की।
एसडीएम ने त्वरित संज्ञान लेकर स्थानीय पुलिस को अतिक्रमण हटाने के साथ दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश किए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know