उतरौला बलरामपुर उतरौला से देवीपाटन तुलसीपुर को जाने वाला मार्ग पर गौरा चौराहा तक लगभग 9 किलो मीटर की सड़क जगह-जगह पर टूटकर गड्ढे में तब्दील हो चुका है।यात्रियों,राहगीरों व दर्शनार्थियों के आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कमोबेश यही हाल उतरौला से बिस्कोहर को जाने वाले मार्ग का है।
22 किलोमीटर की लंबी सड़क पूरी तरह टूट चुकी है।राहगीर बताते हैं कि इस सड़क को पिछले10 सालों से नहीं बनाया गया और न ही मरम्मत कराई गई है। पूरे रास्ते यात्रियों को हिचकोले मारते हुए उबड़-खाबड़ रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। 22 किलो मीटर का यह सफर तय करने में लोगों को घंटों समय बर्बाद करना पड़ता है। उतरौला से पचपेड़वा जाने वाला मार्ग जैतापुर चौराहा तक सही है। जैतापुर चौराहा के बाद पचपेड़वा तक पूरी सड़क टूट चुकी है। गांव के निवासी अबुल काजिम खान फजले रहमानिया इंटर कॉलेज पचपेड़वा में शिक्षक पद पर तैनात में जो कि प्रतिदिन उतरौला से पचपेड़वा आवागमन करते हैं। वह बताते हैं कि जैतापुर के बाद पचपेड़वा तक पूरा रास्ता टूट कर गड्ढों में तब्दील हो चुका है। जिससे इस मार्ग पर आवागमन करने वाले लोगों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
उतरौला से गोंडा जाने वाला 52 किलोमीटर लंबा मार्ग पूरी तरह से टूट चुका है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिस पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, तथा राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।मधुपुर से सादुल्लाह नगर वाया धुसवा मार्ग भी टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गया है।उतरौला से मनकापुर, नवाबगंज, अयोध्या मार्ग भी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। और गढ्ढों की भरमार होने के कारण इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं, एवं राहगीर चोटिल भी होते रहते हैं। उतरौला बस्ती मार्ग पर स्थित हासिमपारा बाजार से महुआ धनी जाने वाले मार्ग में भी बड़े-बड़े गड्ढे हैं। इसी मार्ग पर पिपरा राम से हरकिशना मार्ग पर बड़ा बड़ा गड्ढा बन गया है।
डुमरियागंज मार्ग से बौड़िहार,कुड़ऊ, तिलखी बढ़ाया,भुड़कुला, गोन कोट,हासिम पारा, महुआ धनी,गोवर्धनपुर, नारायनपुर,चिरकुटिया,रुस्तम नगर,फत्तेपुर,जनुका जनुकी,रजभरिया,कोहिनिया, बारम केतारपुर, पेहर गांव को जाने वाली सभी सड़कें बदहाल है। हजारों की आबादी वाले इन गांवों को जोड़ने वाले मार्ग गड्ढों में तब्दील हो चुका है।
ग्रामीणों व राहगीरों को आने जाने में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।साइकिल, बाइक,सहित अन्य वाहन एवं पैदल आने जाने वाले लोग अक्सर गिर कर चोटिल हो जाते हैं। बदलपुर से हुसैनाबाद होते हुए सादुल्लाह नगर तक जाने वाला मार्ग भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know