मथुरा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा शनिवार से प्रारंभ होने जा रही है। दो दिन चलने वाली इस प्रवेश परीक्षा में जनपद के 68 हजार से अधिक युवा शामिल होंगे। इसके लिए जनपद में 37 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ,जहां एसटीफ की पैनी नजर रहेगी। प्रत्येक केंद्र पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। पूरी परीक्षा प्रक्रिया को मथुरा पुलिस विभाग अपनी निगरानी में करा रहा है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए 17-18 फरवरी को प्रवेश परीक्षा होने जा रही है। अब तक की प्रदेश में सबसे बड़ी पुलिस भर्ती कि इस परीक्षा की तैयारी जिला व पुलिस प्रशासन ने पूरी कर ली है। प्रदेश भर में 60,244 सिपाही के पदों के लिए मथुरा के 68 हजार से अधिक आवेदक परीक्षा देंगे, इनके लिए जनपद में 37 केंद्र बनाए गए हैं।
इस पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के निर्देश पर परीक्षा केंद्रों की निगरानी से लेकर प्रश्न पत्र पहुंचने और परीक्षा के बाद आंसर शीट सुरक्षित पहुंचने को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं। सोशल मीडिया से लेकर साल्वर गैंग और पेपर लीक करने वाले गैंग पर एसटीएफ नजर बनाए है। यह परीक्षा दो शिफ्ट में कराई जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know