जौनपुर। मुठभेड़ में गोली से घायल हुआ पशु तस्कर

जौनपुर। थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में एक अन्तर्जनपदीय गोतस्कर गोली लगने से घायल हो गया। उसके कब्जे से एक देशी तमंचा .315 बोर व तीन जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो खोखा कारतूस 315 बोर, दो मोबाईल फोन, नगदी व चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। 

प्रभारी निरीक्षक मुगराबादशाहपुर मय हमराह कर्मचारीगण के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर , प्रभारी निरीक्षक मीरगंज मय हमराह टीम के साथ अपराध एवं अपराधियों के बारे में बातचीत कर रहे थे। कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि कुछ अपराधी गरियांव से मुंगराबादशाहपुर की तरफ अपराध करने की फिराक में आ रहे हैं की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त पुलिस बल द्वारा नीभापुर रेलवे क्रासिंग के पास आने जाने वाले व्यक्तियों की नियमानुसार चेकिंग की जाने लगी। तभी एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया, तो अभियुक्तगण द्वारा पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। जिसके जवाबी कार्यवाही में दोनो संयुक्त टीम द्वारा फिल्ड क्राफ्ट का प्रयोग करते हुए आत्मरक्षार्थ जबाबी फायर किया गया। जिससे एक अभियुक्त के दाहे पैर के घुटने के पास गोली लगी, जिससे वह वहीं गिर गया तथा दूसरा अभियुक्त फरार हो गया। घायल अभियुक्त का नाम पता पूछने पर अपना अली हुसैन उर्फ अमन पुत्र शाह मोहम्मद निवासी नरगहना थाना पवारा जनपद जौनपुर बताया। जिसके कब्जे से एक नजायज देशी तमंचा 315 बोर व तीन जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो खोखा कारतूस 315 बोर व चोरी एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। घायल अभियुक्त को इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया गया तथा अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्त
1. अली हुसैन उर्फ अमन पुत्र शाह मोहम्मद निवासी नरगहना थाना पवारा जनपद जौनपुर उम्र 32 वर्ष।
बरामदगी का विवरण —
1. एक नजायज देशी तमंचा 315 बोर 
2. तीन जिन्दा कारतूस 315 बोर 
3. दो खोखा कारतूस 315 बोर
4. एक मोटरसिकिल चोरी की सुपर स्पैण्डर ब्लैक कलर।
5. दो मोबईल जिसमें एक वीवो स्क्रीन टच व एक सैमसंग की पैड।
6. नकद 17000/ रुपये बरामद।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 111/21 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता निवारण अधि0 थाना पवारा जौनपुर।
2. मु0अ0सं0 810/21 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 120बी भादवि थाना लंका वाराणसी।
3. मु0अ0सं0 148/21 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता निवारण अधि0 थाना अलीनगर चन्दौली।
4. मु0अ0सं0 47/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पवारा जौनपुर।
5. मु0अ0सं0 309/23 धारा 3(1) उ0प्र0 अधि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
6. मु0अ0सं0 38/24धारा 307/411/379/465 भादवि थाना मुं0बादशाहपुर जौनपुर।
7. मु0अ0सं0 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुं0बादशाहपुर जौनपुर।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने