राजकुमार गुप्तामथुरा। श्रीधाम वृंदावन में बसंत महोत्सव के बाद से ही होली की उत्साह और उमंग चारों ओर देखने को मिलती है। ब्रज के सभी मंदिरों में होली का आगाज हो जाता है और दूर दराज से दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं पर प्रसादी गुलाल डालकर होली का उत्साह मनाया जाता है। इसी क्रम में वृंदावन के राधावल्लभ जी मंदिर में भी बसंत महोत्सव के बाद से होली का आगाज हो गया। जिसमें ठाकुर राधावल्लभ लाल मंदिर में आरती के समय भक्तों के ऊपर गुलाल डालकर होली का उत्साह मनाया जा रहा है। तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में सोमवार से राधावल्लभ मंदिर में होली की धूम मची है। गोस्वामी और संतों ने वसंत के पदों का गायन कर ठाकुर जी को रिझाया। वहीं ठाकुरजी का प्रसाद गुलाल सेवायतों द्वारा बाहरी क्षेत्रों से आ रहे श्रद्धालुओं पर बरसाया जा रहा है। भक्ति और रंग से सराबोर होकर श्रद्धालु नृत्य करते है।वसंत पंचमी से वृंदावन के मंदिरों में होली की शुरुआत हो गई है। मंदिर के सेवायत अपने आराध्य का कई रंगों के गुलाल से शृंगार कर रहे हैं और चांदी की थाली में गुलाल सेवित कर रहे हैं। उसी प्रसादी गुलाल को सुबह आरती के बाद सेवायत गोस्वामियों द्वारा श्रद्धालुओं पर बरसाया जा रहा है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित देश के कोने कोने से आ रहे श्रद्धालु ठाकुरजी के प्रसादी गुलाल को अपने ऊपर डलवा रहे हैं और ब्रज की होली के उल्लास से सराबोर रहे हैं। इस मनमोहक दृश्य के साक्षी होने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लाखों श्रद्धालु ब्रजमंडल आते हैं और होली का उत्साह उठाते हैं।
वृंदावन के राधा वल्लभ मंदिर में हो रही होली की धूम,होली के मनमोहक पल के साक्षी बनने को आ रहे है हजारों श्रद्धालु
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know