अंबेडकर नगर। भारतीय जनता पार्टी "ग्राम परिक्रमा यात्रा" कार्यक्रम के माध्यम से के किसानों के साथ एक महत्वपूर्ण संवाद कर रही है। यह कार्यक्रम 12 फरवरी को शुरू हुआ और 12 मार्च तक चलेगा, पूरा कार्यक्रम एक महीने तक चलेगा. भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले किसानों को अपने पक्ष में करने पूरी तैयारी कर ली है , वह लगातार किसानों से संवाद करने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में भाजपा किमो जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर की अध्यक्षता में ग्राम परिक्रमा यात्रा के तहत सददरपुर मंडल के किमो अध्यक्ष कमल चौहान के संयोजन में एंव टांडा नगर में किमो अध्यक्ष रोहित गोडसे के संयोजन में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। उपरोक्त कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि नवनियुक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा अरुण सिंह गप्पू मौजूद रहे। मुख्य अतिथि अरुण सिंह गप्पू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी का सपना है कि गांव का विकास हो,सबका साथ, सबका विकास ही पार्टी का मूलमंत्र है। यह किसी का तुष्टिकरण नहीं है।भाजपा के लिए देश में 4 जातियां ही सबसे बड़ी जातियां है. जब मैं इन 4 जातियों की बात करता हूं तब हमारी नारी, युवा, किसान और हमारे गरीब परिवार इन 4 जातियों को सशक्त करने से ही देश सशक्त होने वाला है। वहां के लाभार्थियों से संपर्क कर केंद्र व प्रदेश की योजनाओं से अवगत कराया, जिलाध्यक्ष भाजपा किमो राम किशोर राजभर ने किसान चौपाल में आए हुए किसानों एवं माता बहनों का हार्दिक धन्यवाद देते हुए बताया कि जनपद के प्रत्येक मण्डलों में ग्राम सभा स्तर पर भाजपा किसान मोर्चा के द्वारा ग्राम परिक्रमा यात्रा के तहत सघन जनसंपर्क किया जा रहा है। जिला मीडिया प्रभारी किमो विकाश निषाद ने बताया चौपाल का श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर मुख्य अतिथि एंव क्षेत्रीय महामंत्री हरीश श्रीवास्तव ,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, बृजेश सिंह आदि अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण के उपरांत शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर जिला महामंत्री अमित पांडे, डॉ महेंद्र चौहान, विनय पांडे, धर्मेंद्र सिंह दरोगा, धीरेंद्र भारती, महबूब आलम ,विशाल गौतम आदि मौजूद रहे।
किसान चौपाल का किया गया आयोजन, मातृशक्ति ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know