पति के साथ झगड़े को लेकर मानी जा रही वजह
मथुरा | घटना थाना जमुना पार क्षेत्र की है जहां शाम करीब 7:30 बजे एक महिला ने अपनी तीन बेटियों के साथ आत्म हत्या की नीयत से यमुना नदी में छलांग लगा दी| जिसमें तीन बेटियों की मौत हो गई और महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया| सूचना पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी|
मिली जानकारी के अनुसार महिला शहर कोतवाली के डेमपीयर नगर क्षेत्र की रहने वाली है बताया गया है कि महिला ने पति पर अवैध संबंधों के शक में सोमवार की शाम तीन बच्चियों के साथ यमुना नदी में छलांग लगा दी इस घटना में तीनों बेटियों की डूबकर मौत हो गई
महिला को आसपास के लोगों ने बाहर निकाल लिया और स्थानीय पुलिस को जानकारी दी पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर ही महिला का उसके पति से समझौता हुआ था मूल रूप से आगरा के निवासी रहने वाली महिला हरिओम के साथ डैंपियर नगर पंजाबी पेच में रहते थे ।
पत्नी पूनम अपने तीन बच्चियों अंशिका, वंशिका ,चारु के साथ शाम 7:30 बजे के करीब जमुना पल पर पहुंची और उसने तीनों बच्चियों के साथ जमुना में छलांग लगा दी राहगीरों ने महिला को देखा और आनंद फानन में महिला को जमुना से बाहर निकाल लिया परंतु तीनों बच्चियों की पानी में डूब कर मौत हो गई पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस घटना के सम्बंध में एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अवैध संबंधों को लेकर झगड़ा चल रहा था जिसमें दोनों का राजीनामा भी करा दिया परंतु शाम को पति-पत्नी में फिर झगड़ा हो गया और महिला अपने तीनों बेटियों को लेकर यमुना पुल से छलांग लगा दी ,महिला के होश में आने पर पुछताछ कर जांच की जायेगी|
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know