जौनपुर। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
 
सिकरारा, जौनपुर। मां शारदा इंटरमीडिएट बालिका विद्यालय खानापट्टी का वार्षिक उत्सव समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को धूम रही। विद्यालय की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो का मन मोह लिया। विद्यालय की मेधावी छात्रा अपर्णा शुक्ला को तिलकधारी सिंह सर्वोत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया।

होमियोपैथी के प्रख्यात चिकित्सक डा. दुष्यंत सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, राजस्थानी झूमर पर सामूहिक नृत्य, पंजांबी, गुजराती व लोकगीत गीत के साथ एकांकी नाटक प्रस्तुत कर समां बांध दिया। छात्राओं की प्रस्तुति देखकर अभिभावक भी तालिया बजाकर उनका हौसला बढ़ाते रहे। विद्यालय के प्रबंधक जगदीश नारायण सिंह, डा. दुष्यंत सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह व प्रधानाचार्य शरद सिंह के साथ विद्यालय के शिक्षकों ने विज्ञान प्रदर्शनी में विजेता छात्राओं व तेरह छात्राओं को आदर्श बालिका सम्मान हेतु प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। तिलकधारी सिंह सर्वोत्कृष्ट बालिका सम्मान से सम्मानित होने के बाद छात्रा अपर्णा शुक्ला ने इसका श्रेय अपनी माता पिता के साथ दादा व शिक्षकों को दिया। 

कार्यक्रम में श्रवण यादव, सुशील सिंह, दिलीप सिंह, कविता सिंह, राजकुमार जायसवाल, अजय गुप्ता, प्रवीण सिंह, अर्चना सिंह, दामिनी सिंह, मोहम्मद असलम, बृजेश यादव, जितेंद्र सिंह, यशवंत यादव, राहुल यादव, कार्तिकेय प्रजापति, अतुल गौड़, अंजनी उपाध्याय, सौरभ सिंह आदि का सक्रिय योगदान रहा। 
अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक रामचंद्र सिंह, संचालन महिमा कन्नौजिया व अंशिका उपाध्याय ने किया। आभार अमित सिंह ने ज्ञापित किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने