राजकुमार गुप्ता
मथुरा क्रिकेट के दिलचस्प किस्सों पर आधारित हिन्दी पुस्तक " क्रिकेट सतरंगी " का विमोचन एवं लोकार्पण पूरन प्रकाश , विधायक - बलदेव , मथुरा के कर कमलों से सम्पन्न हुआ । वरिष्ठ लेखक शरद श्रीवास्तव द्वारा लिखी गई इस किताब में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की तमाम अनोखी और अनसुनी कहानियों को पाठकों के लिए प्रस्तुत किया गया है । क्रिकेट भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय खेल है और इस खेल की कम चर्चित और अनसुनी दंत कथाओं में क्रिकेट प्रेमी पाठकों की खासी दिलचस्पी रहती है । लेकिन ऐसे दिलचस्प किस्सों तक उनकी पहुँच का कोई सीधा और आसान जरिया अक्सर नहीं होता । " क्रिकेट सतरंगी " का उद्देश्य हिन्दी भाषी खेल प्रेमियों की इसी जिज्ञासा को शांत करना है । कुल 121 पृष्ठों की इस किताब के बीस अध्यायों में क्रिकेट की अनेक रोमांचक यादगार घटनाओं को एक सूत्र में पिरो कर प्रस्तुत करने की कोशिश की गई है ।
बलदेव विधायक पूरन प्रकाश ने किया विमोचन - " क्रिकेट सतरंगी " का विमोचन श्री पूरन प्रकाश , विधायक बलदेव क्षेत्र द्वारा किया गया । इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होने कहा कि " क्रिकेट सतरंगी " में लेखक ने जिस तरह से खेल की तमाम रोचक घटनाओं का संकलन व प्रस्तुतीकरण किया है , उसे देखते हुए यह माना जा सकता है कि इस किताब को क्रिकेट प्रेमी पाठकों द्वारा हाथों हाथ लिया जाएगा । इस अवसर पर लेखक शरद श्रीवास्तव ने बताया कि उनके लगभग दो वर्ष की मेहनत एवं शोध का परिणाम पुस्तक " क्रिकेट सतरंगी " के रूप मे पाठकों के सामने है । उन्होने उम्मीद जताई कि इस रोचक किताब को क्रिकेट प्रेमी पाठकों का प्यार मिलेगा । लेखक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक " क्रिकेट सतरंगी " अमेज़न बुक स्टोर पर ऑनलाइन उपलब्ध है और इस पुस्तक का " ई -बुक " संस्करण भी अमेज़न तथा किंडल पर आ चुका है ।
लोकार्पण के अवसर पर पंकज प्रकाश , ब्रज यातायात एवं पर्यावरण समिति के संस्थापक विनोद दीक्षित , उ ॰ प्र ॰ क्रिकेट एसोसियशन के सचिव कमल चावला , वरिष्ठ पूर्व क्रिकेटर प्रदीप कुलश्रेष्ठ एवं अशोक कैथवास, संजय उपाध्याय तथा एवं नगर के कई अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know