उतरौला बलरामपुर मदरसा जामिया मोईनिया स्कूल में दस्तार बंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर कुल113 बालिकाओं को तालीम याफ्ता की सनद दी ग‌ई।इस दौरान 26 छात्राओं को मुफ्ती,45 छात्राओं कोआलिम व 42 छात्राओं को केरत की डिग्री का प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता म‌ऊ जिले की नूर सबा अजीजी रहीं।
जिन्होंने अपने हाथों से सभी उत्तीर्ण छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया।सनद पाकर सभी छात्राएं व अभिवावक प्रफुल्लित हो उठे। दस्तार बंदी के मौके पर हजारों की संख्या में लोगों की मौजूदगी रही।स्कूल के प्रबंधक हाजी गुलाम नबी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष यहां से सैकड़ो लड़कियां तालीम याफ्ता होकर निकलती हैं।स्कूल के डायरेक्टर मौलाना अता मोहम्मद साहब ने बताया कि देश केउड़ीसा,गुजरात,गोरखपुर,बिहार,महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश के छात्राएं यहां से पढ़कर अपनी कामयाबी की सनद लेकर जाती हैं।
इस कार्यक्रम के अंत में सभी बाहर से आए हुए अथितियों को भोजन कराया गया। इस मौके पर क्षेत्र के सभी सम्मानित व्यक्तियों के अलावा स्कूल के अध्यापक गण व छात्र छात्राएं मौजूद रहें।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने