मथुरा।भाजपा द्वारा अयोध्या हुई हमारी अब मथुरा की बारी का नारा दिये जाने के बाद से योगीराज श्रीकृष्ण की जन्मस्थली में कुछ विशेष होने के मिलने शुरू हुए संकेत अब सरकारी विभागों में यकायक चल पडी तैयारियों से शनैः-शनैः पुष्टता को ग्रहण करने लगेे है। जी हां हम बात कर रहे 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव के दौरान प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के मथुरा लोक सभा क्षेत्र से चुनाव लडने की। यह सभी जानते है कि मोदी जी के लिए यहां का सांसद बनना मात्र चुटकी बजाने जैसा है। यहां से क्या देश के किसी भी लोस क्षेत्र में उनकी छवि कुछ ऐसी ही है। जब मोदी जी मथुरा के सांसद होंगे तो फिर यहां के विकास का खाका तो खीचना ही होगा। यही कारण है कि जब से मोदी जी के मथुरा से चुनाव लडने की चर्चाओं ने जोर पकडा है। सरकारी महकमों में जनपद के चौमुंखी विकास का खाका खींचना शुरू हो गया है। सूत्रों के अनुसार पीएमओ और संघ के साथ साथ प्रदेश भाजपा संगठन मोदी के मथुरा से चुनाव लड़ने की संभावना तलाशने में जुटे हुए है। उच्च स्तर पर अलग अलग एंगिल से पता लगाया जा रहा है कि मथुरा से मोदी के चुनाव लड़ने से किया किया फायदे हो सकते है।
बीते कुछ दिनों से यह बात जिला स्तरीय अधिकारियों की जुबान से भी फिसल रही है। मोदी जी के मथुरा से लोस चुनाव लडने की बात का अधिकारियों की जुबान पर आना और सरकारी महकमों में बडे स्तर पर विकास कार्यों की चल पडी तैयारियां शनैः-शनै इशारा कर रही है कि इस बार मथुरा से कोई बड़ा वीवीआईपी चुनाव लड़ सकता है ।
इस बीच विश्व सनातन धर्म रक्षक दल के संस्थापक संरक्षक विपिन स्वामी द्वारा प्रधान मंत्री को मथुरा लोस क्षेत्र से चुनाव लडने के लिए प्रेषित आमंत्रण पत्र भी आज कल चर्चाओं में है जिसमें उनसे काशी क्षेत्र में चहुमंखी विकास की गंगा बहाने के बाद अब योगीराज श्रीकृष्ण और उनकी चतुर्थ पटरानी मां श्री यमुना महारानी की नगरी की दशा सुधारने की मार्मिक अपील की गयी है। श्री स्वामी ने अपने ट्विटर पटल पर मोदी जी को खुला आमंत्रण देते हुए उसे स्वीकार करने का आग्रह करते हुए कहा है कि आप इस निर्वाचन पश्चात् अपने कार्यकाल के मध्य में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सशक्त हाथों में विरासत सौंप कर पुनः साधना हेतु हिमालय चले जायेंगे, ऐसा प्रतीत हो रहा है, कि यह आपके लिए अन्तिम निर्वाचन है। ऐसे में श्री कृष्ण और श्रीकृष्ण की चतुर्थ प्रिया मां श्री यमुना मैया के कष्ट कब दूर होंगे। यमुना को उसके पौराणिक पच्चीस घाटों के साथ निर्मल, अविरल, कल-कल करती धारा के साथ कब गौरवान्वित किया जाएगा। श्री रामलला को पुनर्प्रतिष्ठित करने के पश्चात् श्री कृष्ण के प्रति भी दायित्व पूरा करें क्योंकि अब श्रीकृष्ण भी बन्धन मुक्त हो, भव्य प्रासाद में अलौकिक दिव्य दर्शन अपने भक्तों को देने के लिए आतुर हैं।
स्थानीय भाजपा संगठन भी मोदी के चुनाव लड़ने की चर्चाओं से काफी प्रसन्न है। पार्टी कार्यकर्ता संजय गोविल का कहना है की मथुरा के सर्वांगीण विकास के लिए मोदी जरुरी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know