सामाजिक संस्था के द्वारा देवी भागवत की कथा में मनाया गया भगवान का विवाहोत्सव-डॉ. कौशलेन्द्र शास्त्री 


सुरेन्द्रनगर/लखनऊ


 श्री मद् भगवद फाउंडेशन द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद् देवी भागवत महापुराण एवं रूद्र चंडी महायज्ञ का आयोजन मनकामेश्वर शनि एवं हनुमान मंदिर सुरेंद्रनगर लखनऊ में आयोजित की गई जिसमें कथा सुनाते हुए परमपूज्य डॉ. कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने सुभद्रा का हरण अर्जुन ने कृष्ण कन्हैया के इशारे पर कैसे किया था भगवान का विवाह रुक्मिणी के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ भक्तों को खूब आनन्द आया  जैसे ही शास्त्री जी ने प्रभु के विवाह का प्रसंग सुनाया चारो तरफ आओ सखियों मिल गाओ बधाई कृष्ण की बारात आई, आओ सखी गावो बधाई कृष्ण का विवाह आओ रे.., से मंदिर प्रांगण गूंजने लगा। श्री मद् देवी भागवत कथा में प्रभु कृष्ण की महिमा का वर्णन करते डा. शास्त्री ने कहा कि कृष्ण जी का विवाह सम्पन्नता का प्रतीक हैं और अर्जुन का विवाह सादगी का प्रतीक है।यज्ञाचार्य पं. अतुल शास्त्री जी बैदिक विधान से पूजन और यज्ञ का कार्य सम्भाल रहे है इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप सिंह बब्बू, पिंटू सिंह,राघबेन्द्र पाण्डेय रन्नू,सूरज शास्त्री, रामउदय दास,अजय शुक्ल,जगदीश, प्रमोद सिंह,नीरज, जयचन्द, दिव्यम मिश्रा,सुमन मिश्रा आदि बहुत श्रोताओं का समुदाय रहा

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने