मथुरा।फरह/ मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर भदाया के किसान नौ दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। धरना स्थल पर किसी अधिकारी के न पहुंचने से किसानों ने जबरजस्त आक्रोश जताया है। धरने पर बैठे किसान देवी सिंह आदि ने कहा कि किसानों के हितों की दुहाई देने वाली सरकार में जायज मांग के लिए धरना पर बैठना पड़ रहा है। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान, जिला अध्यक्ष रामफल सिंह तोमर ने कहा कि सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है, कोई सुनवाई नहीं हो रही है। किसान मुआवजे के लिए नौ दिन से खुले में पड़े हैं। दिल्ली आ रहे किसानों पर सरकार बल प्रयोग कर रही है। ऐसा माहौल बनाया जा रहा है जैसे किसान किसी दूसरे देश के हों। डॉ राधेश्याम, सोनवीर सिंह, सोनवीर सिंह, देवी सिंह पंचम सिंह, कन्हैया लाल शैलेन्द्र सिंह, बच्चू सिंह देवी सिंह, निरोत्तम सिंह, शिव सिंह, अमर सिंह, जगवीर सिंह, रनवीर सिंह, लक्ष्मण सिंह, नर्मदा देवी, चंद्रावती, कमलेश, शकुन्तला, शीला देवी, सविता, सीमा देवी, रजनी, चंद्रावती, आरती, संजना कुमारी, रिंकी, गुंजन, सुखवीरी, चौधरी सपना आदि मौजूद रहे।
भदाया फरह धरना प्रदर्शन नौवें दिन भी जारी, किसी भी अधिकारी के न पहुंचने से किसानों में जबरजस्त आक्रोश
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know